बरेली: बोर्ड परीक्षा में वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी मिलेगी अहम जिम्मेदारी

बरेली: बोर्ड परीक्षा में वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी मिलेगी अहम जिम्मेदारी

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। फरवरी माह से परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 129 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस बार परीक्षा संपन्न कराने में वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। निर्धारित परीक्षा केद्रों के सापेक्ष ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की जाएगी।

ये भी पढ़ें- एमएलसी स्नातक चुनाव: पहले दिन नामांकन नहीं, सात नेता पर्चे ले गए

इस संबंध में बीते माह वित्तविहीन प्रधानाचार्यों ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री व उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था।विभागीय सूत्रों के मुताबिक अब तक बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राजकीय शिक्षकों को बतौर केंद्र व्यस्थापक, परीक्षक आदि की अहम जिम्मेदारियां दी जाती हैं। अनुदानित व वित्तविहीन शिक्षकों को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के रूप में दायित्व सौंपा जाता है।

माना जा रहा है कि इस बार वित्तविहीन शिक्षकों को भी केंद्र व्यवस्थापक और परीक्षक की अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्र व्यवस्थापकों को केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इस बाबत आधिकारिक निर्देश मिलने पर केंद्र व्यवस्थापकों की सूची तैयार कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: उम्रकैद की सजा काट रहे दो अभियुक्त दूसरी जेल भेजे गए

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे