लखनऊ: जाम लगा तो चौकी -थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाई
सड़क सुरक्षा पर बैठक के बाद पुलिस आयुक्त ने दिए निर्देश

अमृत विचार, लखनऊ। शहर की सड़कों पर रोजाना लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए एक फिर पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने सभी पुलिस अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जिस क्षेत्र में जाम लगेगा, वहां के चौकी और थाना प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को पुलिस आयुक्त ने बैठक कर इस संबंध में निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से निपटने की जिम्मेदारी ट्रैफिक के साथ सिविल पुलिस की भी है। जाम लगने की सूचना मिलने पर तत्काल संबंधित चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचें और यथासंभव जाम को खुलवाने की कोशिश करें।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश स्तर पर सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने बैठक कर इस संबंध में निर्देश जारी किए।
निर्माणस्तरीय खामियों की सूची बनाएं
पुलिस आयुक्त ने कहा कि अगर कहीं पर निर्माण स्तरीय खामियों के चलते आए दिन जाम की स्थिति हो रही है तो चौकी या थाना प्रभारी और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी इनकी फोटो समेत सूची बनाकर दें। पीडब्ल्यूडी व नगर निगम से संपर्क करके उक्त खामियों को दूर कराने का प्रयास कराया जाएगा।
इसके अलावा सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वालों, अवैध रूप से ठेला-खोमचा लगाने वाले और सड़क के किनारे अवैध पार्किंग कर यातायात प्रभावित करने वालों को चिह्नित किया जाए। उन्होंने शहर में सर्वाधिक जाम वाली जगहों की सूची तैयार करने और जल्द उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : किन्नर समुदाय के हितों का ख्याल रखना जरूरी