कंझावला कांड: पीड़ित परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, सिसोदिया ने किया वादा

कंझावला कांड: पीड़ित परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, सिसोदिया ने किया वादा

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कंझावला कांड के पीड़ित परिवार से भेंट कर निकतटम परिजन में से एक को सरकारी नौकरी देने का वादा किया। गौरतलब है कि नया साल शुरू होने के कुछ ही घंटों भीतर कार-स्कूटी की टक्कर के बाद अंजलि सिंह कार के नीचे फंस कर करीब 12 किलोमीटर तक सड़कों पर घिसटती रहीं, जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- कंझावला कांड: सीसीटीवी फुटेज में देर रात ढाई बजे घर लौटती नजर आयी युवती की सहेली

पुलिस ने इस सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिसोदिया ने कहा कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि क्रूरता है जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान सिसोदिया के साथ विधायक आतिति ओर दुर्गेश पाठक भी थे। मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘कंझावला कांड क्रूरता का उदाहरण है जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।

एक युवती कार के नीचे फंस जाती है और 12 किलोमीटर तक घसीटती रहती है और कार चलाने वाले को पता तक नहीं चलता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना अतिक्रूरता का उदाहरण है। दुख की बात यह है कि हम अभी भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।’’

सिसोदिया ने कहा कि युवती अपने परिवार की अकेली कमान वाली सदस्य थी, सरकार ने परिवार की मदद के लिए 10 लाख रुपये दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए उनके दस्तावेज ले लिए गए हैं। इसके अलावा, सरकार मृतका की मां का पूरा इलाज कराएगी, जिन्हें लगातार डायलिसिस की जरूरत है।’’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मंगलवार को मृतका की मां से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दिया था।

यह भी पढ़ें- झारखंड: बोकारो में तीन दुर्दांत नक्सली गिरफ्तार

ताजा समाचार

भूटान नरेश और मॉरीशस के विदेश मंत्री ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
संभल : जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का हुआ भूमि पूजन, ASP ने रखी आधारशिला
कानपुर में डॉक्टर से प्रोजेक्ट के नाम पर हड़पे 15 लाख: दबाव बनाने पर दी चेकें, बैंक में लगाने पर फर्जी पाई गईं
New Year 2025: कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में नए साल में रहेगी कड़ी सुरक्षा, घाट की ओर से नहीं मिलेगा प्रवेश
Ekta Murder Case: एकता हत्याकांड में 700 पन्नों की दाखिल की जा चुकी चार्जशीट, चैटिंग, कॉल डिटेल-फुटेज बने आधार, हत्या की ये वजह आई सामने
CM योगी ने अरुण जेटली की जयंती और कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि