झारखंड: बोकारो में तीन दुर्दांत नक्सली गिरफ्तार
बोकारो। झारखण्ड के बोकारो जिले में नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को वांछित तीन कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तीनों नक्सलियों की पहचान बाबूराम मरांडी, डालो राम मरांडी एवं फुटानी उर्फ कुलेश्वर कुमार शर्मा उर्फ कुलेश्वर कुमार ठाकुर के रूप में की गयी है।
ये भी पढ़ें - कंझावला कांड: सीसीटीवी फुटेज में देर रात ढाई बजे घर लौटती नजर आयी युवती की सहेली
उन्होंने बताया कि जिले के नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाने में उक्त तीनों नक्सलियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एवं अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं । उन्होंने बताया कि बाबूराम मरांडी और डालो राम मरांडी सगे भाई हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों नक्सली गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इन उग्रवादियों पर झारखंड विधानसभा 2014 चुनाव के दौरान मतदान दल को जान से मारने की नियत से पलामू जाने वाली सड़क में केन बम लगाने का आरोप है।
ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: सुन्नी बांध हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट मंजूर