कंझावला कांड: सीसीटीवी फुटेज में देर रात ढाई बजे घर लौटती नजर आयी युवती की सहेली
नई दिल्ली। दिल्ली में एक कार से टक्कर के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की वजह से जान गंवाने वाली युवती की सहेली उस होटल से निकलने के करीब 45 मिनट बाद देर रात करीब 2.30 बजे घर लौटती दिखी, जहां वे नये साल की पार्टी में शामिल हुईं थीं। यह जानकारी पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज से मिली। फुटेज में दिखा कि पीड़ित युवती की सहेली ने हुडी वाला लाल रंग का स्वेट शर्ट पहना हुआ था।
ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: सुन्नी बांध हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट मंजूर
फुटेज में वह अपने घर के दरवाजे को पैर से पीटती नजर आ रही है। फुटेज में पीड़ित युवती देर रात करीब 1.45 बजे नववर्ष की पार्टी के बाद होटल से निकलती दिखी। कई सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने के बाद, पुलिस ने पता लगाया कि पीड़ित युवती की सहेली उसकी स्कूटी पर पीछे बैठी थी और दुर्घटना के बाद भाग गई। पुलिस ने युवती की सहेली का पता लगाया और मंगलवार को उसका बयान दर्ज किया गया।
अंजलि सिंह की स्कूटी को नववर्ष वाली रात को एक कार ने टक्कर मार दी थी और दुर्घटना के बाद वह कार में फंसकर 12 किलोमीटर तक घिसटती गई थी। उसका शव बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिला था। कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पांचों आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
युवती की सहेली ने पहले दावा किया था कि उस कार में कोई संगीत नहीं चल रहा था जिसने दोनों को टक्कर मारी थी और चालक को पता था कि पीड़िता पहियों के नीचे घिसट रही है लेकिन उसके चीखने के बावजूद वह वाहन चलाता रहा।
अंजलि की सहेली ने उस भयावह रात को याद करते हुए कहा कि वे नए साल की पूर्व संध्या पर एक होटल में कुछ दोस्तों से मिलने गए थे और आरोप लगाया है कि पार्टी के बाद ‘नशे में’ होने के बावजूद अंजलि स्कूटी चलाना चाहती थी।
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़िता को बदनाम करने के प्रति आगाह किया और सहेली के दावों की जांच की मांग की। चश्मदीद के सामने आने के बीच पुलिस ने कहा कि उसका बयान आरोपी को सजा दिलाने में अहम होगा। पुलिस ने कहा कि और सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिससे रविवार रात की घटनाओं को क्रमबद्ध करने में मदद मिल सकती है।
ये भी पढ़ें - Bengaluru airport: महिला ने तलाशी में शर्ट उतारवाने का लगाया आरोप, अधिकारियों ने साधी चुप्पी