सुल्तानपुर : ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध‘ अभियान को बनाए सफल- डीएम

अमृत विचार, सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध‘ के सम्बन्ध में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी द्वारा युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर एकीकृत प्रयास किये जाने पर बल दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सभी स्कूलों में प्रहरी क्लब बनाया जाए, जो बच्चों में मादक द्रव्यों के सेवन के प्रति जागरूकता पैदा करें।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर नियंत्रित किया जाय। डीएम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नशे के विरूद्ध जागरूकता हेतु होर्डिंग्स/पोस्टर बैनर लगवाये जायें। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध‘ अभियान के तहत समस्त सम्बन्धित विभागों से अपील की गयी कि संदिग्ध स्थानों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन को सूचित किया जाय, जिससे हम उचित कार्यवाही कर सकें। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने सभी विभागों को एकीकृत प्रयास करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी को नशा मुक्ति केन्द्र हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए गए। नशा मुक्ति केन्द्र एनजीओ के माध्यम से संचालित कराने का प्रयास किया जाय। बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि सभी मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी लगवाए जाएं, ताकि प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री पर रोक लगाई जा सके।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक एसके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ धीरेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वीपी वर्मा व अन्य रहे।
सीएचसी का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय का एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसूता गृह, ओपीडी, दवाओं के स्टॉक के साथ उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया। इसके बाद कोविड से संबंधित तैयारियों के बारे सीएचसी प्रभारी से पूछताछ की।
सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति को समस्त तैयारियां पूरी कर लेने के लिए निर्देशित किया। ओपीडी में दवाओं का निरीक्षण किया। इसमें दवा के रखरखाव और एक्सपायरी डेट सही मिली। एसडीएम ने टीकाकरण के रखरखाव का जांच की तो सही मिला। प्रसूति गृह की जांच की इसमें दिनांक एक जनवरी को दो और तीन जनवरी को तीन डिलीवरी कराने की जानकारी दी गई। मौजूद स्टाफ ने बताया कि सभी को मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : संस्कार दें तो हमारे घर भी भक्त प्रहलाद जैसी संताने होंगीः शास्त्री