यूपी बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव पर हुई चर्चा, दो दिवसीय दौरे पर हैं राष्ट्रीय महामंत्री 

पार्टी की तरफ से इसे आंशिक फेरबदल बताया जा रहा है

यूपी बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव पर हुई चर्चा, दो दिवसीय दौरे पर हैं राष्ट्रीय महामंत्री 

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी आये हैं। यहां आज उन्होंने चार चरण में बीजेपी संगठन के प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान सूबे में पार्टी में तकरीबन 40 पदों पर नए चेहरों को शामिल करने को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि पार्टी की तरफ से इसे आंशिक फेरबदल बताया जा रहा है। गौरतलब है कि अपने दो दिवसीय दौरे पर संगठन के राष्ट्रीय मंत्री बीएल संतोष राजधानी में हैं। आज उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, क्षेत्रीय अध्यक्षों से यूपी में निकाय और लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। पार्टी की क्षेत्र में उपस्थिति को लेकर भी बैठक में फीडबैक लिया गया है। 

पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी की टीम में कई नए चेहरों को जगह देने पर भी चर्चा हुई है। पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूदा समय में संगठन के इतर सरकार में काम कर रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह अन्य कार्यकर्ताओं को जगह दी जा सकती है। वैसे भी भाजपा में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत लागू है। आज की बैठक में निकाय चुनावों में आरक्षण समेत संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा किये जाने की बात सामने आ रही है। आज की बैठक में संगठन के यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री एके शर्मा समेत संगठन के विभिन्न मोर्चों के प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक कर पार्टी से जुड़े मुद्दों पर कल भी चर्चा का दौर जारी रहेगा।        
 
ये भी पढ़ें - संजय न‍िषाद का बड़ा बयान, कहा- Majhwar Reservation के मामले को लेकर जाएंगे Supreme court