अयोध्या: पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक हक दिलाने के लिए आंदोलन करेगी आप

प्रदेश प्रभारी सभाजीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन 

अयोध्या: पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक हक दिलाने के लिए आंदोलन करेगी आप

अमृत विचार, अयोध्या। निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन किया। आरक्षण बचाओ, लोकतंत्र बचाओ स्लोगन के साथ नगर निकाय चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी सभाजीत सिंह के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह को सौंपा। आप नेताओं ने कहा कि पिछड़े वर्ग को उनका संवैधानिक हक दिलाने के लिए पार्टी आंदोलन करती रहेगी। 

प्रदेश प्रभारी सभाजीत सिंह ने कहा कि भाजपा की मानसिकता पिछड़ा, दलित और शोषित विरोधी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जानबूझकर गलत सर्वे कराया है, जिसके कारण उच्च न्यायालय ने सरकार के आरक्षण को खारिज कर दिया। उनका आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग के लोगों को निकाय चुनाव में साजिश के तहत आरक्षण से वंचित करना चाहती है। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने कहा कि अगर सरकार ने सही तरीके से सर्वे करके नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लागू नहीं किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से बड़े स्तर का आंदोलन करेगी। इस अवसर पर सुनील कुमार मौर्य, नदीम रजा, मोहित महाराज, किशन लाल यादव, राधिका प्रसाद पांडे, मनोज मिश्र, मो. इसराइल शारजाह, यूके द्विवेदी, मो. इकबाल, मो. हफीज निसार, अहमद संतोष कोरी, गायत्री मिश्रा व हर्षवर्धन कोरी सहित कई अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन