बरेली: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में नए साल के पहले दिन यानि रविवार रात को ही पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 25 हजार का इनामी गौ तस्कर मुख्तयार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गौतस्कर के पैर में गोली लग गई है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के लाडपुर लल्लालपुर का है।
ये भी पढ़ें- बरेली: दिल्ली और बेंगलुरू-मुंबई के यात्रियों को झटका, फ्लाइटें निरस्त
इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर रहे दो बदमाश बाइक से भाग निकले। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो 1 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश जंगल में फरार हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया है।
#CrackDownBareilly
— Bareilly Police (@bareillypolice) January 1, 2023
थाना भोजीपुरा #bareillypolice द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान गौकशी की घटना कारित करने वाला 25000 रुपये के ईनामी अभियुक्त मुख्तयार की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बरेली की बाइट। #UPPolice https://t.co/QWMRZiroIV pic.twitter.com/gWc3Yewgdw
रोकने पर हमलावर हुए बदमाश
बरेली DIG के निर्देश पर रात में शहर और देहात में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। रात में भोजीपुरा पुलिस को सूचना मिली की बाइक सवार 2 संदिग्ध लोग जा रहे हैं। रात में जल्लापुर मार्ग पर मुर्गी फार्म के पास पुलिस ने बाइक सवार दोनों को रोकने का इशारा किया। इस पर बाइक पर बैठे बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। इसमें इंस्पेक्टर भोजीपुरा के साथ टीम में शामिल सिपाही को गोली लगी है। पुलिस ने पीछा किया तो दोनों बदमाश बाइक छोड़कर जंगल में भागने लगे। जहां पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की। घायल कॉन्स्टेबल कमल मलिक को भी अस्पताल भेजा गया।
गोकशी की घटना में था फरार
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में पता चला है कि गोली लगने वाला बदमाश मुख्तियार है, जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम है। यह बदमाश गौकशी की घटना में फरार चल रहा था। एसएसपी बरेली की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित था।
अरेस्ट किया गया मुख्तियार भी अंबरपुर गांव का रहने वाला है। जबकि दूसरा बदमाश नासिर निवासी अंबरपुर बताया गया है। जिसकी तलाश की गई, लेकिन फरार आरोपी का सुराग नहीं लगा। मौके से एक तमंचा, चार कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: उर्दू, अरेबिक, पंजाबी समेत कई विषयों में एक भी छात्र नहीं पंजीकृत