कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...
कानपुर, अमृत विचार। जूही में मोबाइल दुकानदार ने सिम बदलकर युवक के खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। जूही पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
टीपीनगर क्वाटर बस्ती निवासी विजय शंकर के अनुसार मोबाइल में खराबी आने पर उसने मरम्मत के लिए बीती 6 जुलाई को घर के समीप बगाही भट्टा स्थित शुभम पीसीओ में दिया था। दुकानदार ने मोबाइल शाम को देने की बात कही तो वह काम पर चला गया। जब मोबाइल लेने गया तो दुकानदार ने सिम बदलकर फोन दे दिया।
वह फोन लेकर घर आया और रुपये निकालने एटीएम गया तो खाते से रुपये निकलने की जानकारी मिली। अगले दिन बैंक जाने पर खाते से ऑनलाइन 40 हजार रुपये निकालने के बारे में बताया गया। पीड़ित ने शिकायत आनंदपुरी चौकी व जूही थाने में की, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से फरियाद की। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज हुई।