Mahakumbh 2025: 24 घंटे जगमग रहेगा कुंभ, निर्बाध होगी बिजली आपूर्ति, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए निर्देश

Mahakumbh 2025: 24 घंटे जगमग रहेगा कुंभ, निर्बाध होगी बिजली आपूर्ति, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए निर्देश

लखनऊ, अमृत विचार: प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे कुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने अधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि चार हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैले कुंभ को रोशन करने के लिए 85 बिजली उपकेंद्र बनाये गये हैं। बिजली आपूर्ति के लिए 52 हजार खंभे व 312 ट्रांसफार्मर स्थापित किये गये हैं। बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चाक-चौबंद बनाये रखने के लिए पांच हजार से अधिक बिजली कर्मचारी तैनात किये गये हैं। बिजली आपूर्ति निर्बाध बनाये रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के भी इंतजाम किये गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि कॉरपोरेशन के निर्देश के तहत रविवार को बिजली आपूर्ति से जुड़े अधिकारी स्थिति का जायजा लेते रहे।

निजीकरण से नाराज बिजली कर्मी भी मुस्तैद

पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों की निजीकरण प्रक्रिया से नाराज बिजली अभियंता व कर्मचारी भी कुंभ में चौकस बिजली आपूर्ति के लिए जुट गए हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर बीते दिन बिजली पंचायत में कर्मियों ने निर्बाध बिजली आपूर्ति का संकल्प लिया था।

श्रद्धालुओं को न आने पाये दिक्कत: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न आने पाये। उन्होंने कहा कि कुंभ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति हर हाल में दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि कुंभ वैश्विक स्तर का बड़ा आयोजन है। इसमें देश और विदेश से मेहमान आएंगे और उनके सम्मान में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो, उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए।

यह भी पढ़ेः Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर रखें इन बातों का ध्यान, दूर होंगे सारे दोष