कानपुर में भाजपा अध्यक्ष के लिए 55 नामांकन: प्रांतीय परिषद में 14 दावेदार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नातिन भी भी कराया नामांकन

कानपुर में भाजपा अध्यक्ष के लिए 55 नामांकन: प्रांतीय परिषद में 14 दावेदार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नातिन भी भी कराया नामांकन

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष के लिए  55 कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र सौंपे हैं। प्रांतीय परिषद के लिए 14 नामांकन हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील बजाज समेत अनूप अवस्थी, प्रमोद त्रिपाठी, राम लखन रावत, संतोष शुक्ला, दीपक सिंह गुरविंदर सिंह छाबड़ा, सुनील साहू, प्रमोद विश्वकर्मा, अवधेश सोनकर, अनिल दीक्षित, नवाब सिंह, पूनम कपूर, रंजीता पाठक, जितेंद्र शर्मा, आशा पाल, संतोष निगम शामिल हैं।

अटल जी की नातिन ने कराया नामांकन

भाजपा कानपुर (उत्तर) में प्रांतीय परिषद के लिए जिन 14 कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र भरा है, उनमें पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नातिन नंदिता मिश्रा और उनके पति सुमित मिश्रा के अलावा दिवाकर मिश्रा, आनंद मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा भी हैं। 

संगठन पर्व के तहत नामांकन पत्र दाखिल किए गये हैं। इस बार 24 ब्राह्मण, 13 महिलाएं, 3 ठाकुर, 6 ओबीसी सहित अन्य वर्गों ने भाग लिया है।- संगम लाल गुप्ता, चुनाव अधिकारी

जो भी घटना हुई है, उसे लेकर कमेटी बनाई जा रही है। जांच में जो दोषी पाया जायेगा उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।- अनुराग शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी

लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत ही चुनाव संपन्न कराए गए हैं। नाम को लेकर सहमति बनने के बाद ही मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि बनाए गए। सूची प्रदेश स्तर से जारी की जाती है।- प्रकाश पाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र

ये भी पढ़ें- School Closed: कानपुर में ठंड की वजह से बच्चों की छुट्टियां बढ़ीं, अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल...