Mahakumbh 2025 के लिए ग्रामीण अंचलों से 7000 बसें: रोडवेज श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बसें भी करेगा संचालित
कानपुर, अमृत विचार। प्रयागराज महाकुंभ में मुख्य पर्वों और स्नान तिथियों पर प्रदेश के ग्रामीण अंचलों से श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए रोडवेज ने 7000 बसों को उतार दिया है। इसी तरह रोडवेज मुख्य स्नान पर्वों पर प्रयागराज में मेला क्षेत्र आने-जाने के लिए शटल बसें संचालित करेगा, जिसमें कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने प्रधान प्रबंधक (टीआई) परिवहन मुख्यालय को जारी आदेश में बताया है कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में पौष पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ग्रामीण अंचलों से प्रयागराज के लिए 7000 बसें लगाई गई हैं।
इस दौरान प्रयागराज में चलने वाली 350 शटल बसों में श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। यह शटल बसें प्रयागराज व मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न पार्किग स्थलों से श्रद्धालुओं को नि:शुल्क उपलब्ध होंगी।
मुख्य स्नान पर्व तिथि दिन
॰ पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 सोमवार
॰ मकरसंक्रांति शाही स्नान 14 जनवरी 2025 मंगलवार
॰ मौनी अवस्या शाही स्नान 29 जनवरी 2025 बुधवार
॰ बसंत पंचमी शाही स्नान 03 फरवरी 2025 शुक्रवार
॰ माघी पूर्णिमा 12 फरवरी 2025 रविवार
॰ महा शिवरात्रि 26 फरवरी 2025 रविवार