बरेली: कोहरे में थमे दो दर्जन से अधिक बसों के पहिये, यात्रियों ने झेली दिक्कतें

 बरेली: कोहरे में थमे दो दर्जन से अधिक बसों के पहिये, यात्रियों ने झेली दिक्कतें

बरेली, अमृत विचार। सर्दी में कोहरे को देखते हुए रोडवेज की आय और संचालन पर भी इसका असर पड़ रहा है। शनिवार की रात अधिक कोहरा होने की वजह से दो दर्जन से अधिक रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया गया। ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं सर्दी में शीतलहर के प्रकोप की वजह से दिन में शहर के दोनों बस अड्डों पर सन्नाटा पसरा रहा। इसके अलावा ई-बसों में भी कम यात्री सफर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: नए साल पर पांच हजार से अधिक घरों में गुल रही बिजली

परिवहन निगम की तरफ से सर्दी में हादसे पर रोक लगाने के लिए कोहरे में बसों का संचालन कम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। शनिवार की शाम से शुरु हुआ कोहरा रात होते होते और घना हो गया। सुरक्षित एवं संरक्षित सफर के उद्देश्य से बरेली रीजन के चारों बस अड्डों पर दो दर्जन से अधिक बसों का संचालन रोका गया। सेटेलाइट बस अड्डे से फर्रुखाबाद, इलाहाबाद, जौनपुर, झांसी, इटावा, ग्वालियर, आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, गोला, लखीमपुर खीरी, पलिया, दिल्ली, टनकपुर, पूरनपुर आदि की बसें निरस्त की गईं। इसके अलावा पुराने बस अड्डे से दिल्ली, मथुरा, रामपुर, मुरादाबाद, संभल आदि रूट के लिए भी सवारी कम होने की वजह से बसें नहीं भेजी गईं।

रैन बसेरे का किया निरीक्षण
क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने सेटेलाइट बस अड्डे पर बने रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। वहीं नगर निगम की तरफ से पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर बनाए गए रैन बसेरे में यात्री आराम करते दिखे। इसके अलावा यात्रियों को लिए बस अड्डे पर अलाव भी जलाए जा रहे हैं। वही शहर में स्मार्ट सिटी के तहत संचलित हो रही ई-बसों में सवारी कम मिलने से घाटा हो रहा है। रोडवेज को रीजन के चारों डिपो में करीब 14 लाख रुपये की आय का नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कोहरे में थमे ट्रेनों के पहिए, लेट होने से यात्री परेशान

 

 

ताजा समाचार