बरेली: कोहरे में थमे ट्रेनों के पहिए, लेट होने से यात्री परेशान

बरेली: कोहरे में थमे ट्रेनों के पहिए, लेट होने से यात्री परेशान

बरेली, अमृत विचार। कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार की धीमी हो रही है। हर रोज दर्जनों ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी बरेली जंक्शन होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेन कई घंटे की देरी से पहुंची। ऐसे में यात्री सर्दी के मौसम में भी ट्रेन का इंतजार करते रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल आओ, सिटी स्कैन बाहर कराओ

रविवार को ट्रेन संख्या 13152 कोलकाता एक्सप्रेस को दोपहर 12 बजे आना था लेकिन 1:45 बजे पर ट्रेन आई। इसके अलावा ट्रेन संख्या 15002 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 17 घंटे, ट्रेन संख्या 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस पौने 10 घंटे, ट्रेन संख्या 12204 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा 35 मिनट की देरी से आई। इसके अलावा ट्रेन संख्या 14512 नौचंदी एक्सप्रेस 4 घंटे, 13009 दून एक्सप्रेस सवा 9 घंटे देरी से आई। ट्रेन संख्या 12565 सत्याग्रह एक्सप्रेस भी लेट होने से यात्री परेशान हुए।

ये भी पढ़ें- बरेली: दहेज की खातिर तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला, पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट