बरेली: नए साल पर पांच हजार से अधिक घरों में गुल रही बिजली
बरेली, अमृत विचार। नए साल पर भी शहर में बिजली कटौती का संकट जारी रहा। सनसिटी के पास बिजली का फाल्ट होने से उपभोक्ताओं को कई घंटे तक बिजली नहीं मिली। इसके अलावा सुभाषनगर और सिविल लाइंस क्षेत्र में भी बिजली कटौती की गई। वहीं किला में ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता परेशान हुए।
ये भी पढ़ें- बरेली: कोहरे में थमे ट्रेनों के पहिए, लेट होने से यात्री परेशान
सर्दी के मौसम में भी बिजली कटौती रुक नहीं रही है। भरपूर बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। कई बार लोकल फाल्ट तो कभी स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले विकास कार्य की वजह से बिजली कटौती की जाती है। रविवार को नव वर्ष-2023 का पहला दिन था, लेकिन बिजली कटौती जारी रही। सनसिटी के पास रविवार की सुबह 5 बजे भूमिगत केबिल फाल्ट हो जाने की वजह से क्षेत्र में बिजली का संकट गहरा गया। सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे तक पांच हजार घरों में बिजली नहीं आई।
जिसके चलते वीर सावरकर नगर, बन्नूवाल कॉलोनी, 100 फुटा रोड, एलआईसी कॉलोनी, मुंशी नगर, आकांक्षा एनक्लेवख, डेलापीर, सनसिटी, महानगर आदि इलाकों में सुबह के समय पानी के लिए भी उपभोक्ताओं को दिक्कत हुई। वहीं किला उपकेंद्र से जुड़े जखीरा, किला, जामा मस्जिद, रेती चौराहा, बाजार संदल खां समेत ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता परेशान हुए।
सिविल लाइंस क्षेत्र में 3 घंटे गुल रहेगी बिजली
सिविल लाइंस और रामपुर बाग में रविवार को 3 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कार्य कराने को वहां पर शटडाउन लिया जाएगा।
एसडीओ विजय कुमार कनौजिया ने बताया कि सिविल लाइंस प्रथम विद्युत उपकेंद्र से पोषित फीडर वेसू 2, सिविल लाइंस द्वितीय विद्युत उप केंद्र से पोषित फीडर कमल टाकीज, रामपुर बाग विद्युत उपकेंद्र से पोषित फीडर अग्रसेन पार्क की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। शटडाउन से प्रभावित होने वाले क्षेत्र चौकी चौराहे से स्टेशन रोड तक, गांधी उद्यान से चौकी चौराहे तक, गांधी उद्यान से शाहमतगंज पुल तक, चौकी चौराहे से अयूब खां चौराहे तक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल आओ, सिटी स्कैन बाहर कराओ
