बरेली: जिला अस्पताल आओ, सिटी स्कैन बाहर कराओ

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में संचालित अधिकांश विभागों को 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन हड्डी रोग और सिटी स्कैन, अल्ट्रासांउड जांचें कराने के लिए मरीजों को अभी जिला अस्पताल का ही रुख करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में लगी सिटी स्कैन मशीन दो माह से खराब है। मरीजों को निजी सेंटरों पर सिटी स्कैन कराना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: दहेज की खातिर तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला, पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट
विभागीय अधिकारियों के अनुसार कोहरे के चलते सड़क हादसे में घायल मरीजों की संख्या अधिक रहती है। अधिकांश सिर पर चोट लगने वाले मरीजों को डॉक्टर सिटी स्कैन कराने की सलाह देते हैं। वर्तमान में भले ही इमरजेंसी में घायल मरीज की संख्या कम हो, लेकिन रोजाना मरीज यहां इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन मरीजों की सिटी स्कैन जांच नहीं हो पा रही है।
सिटी स्कैन मशीन काफी पुरानी है। कई बार पूर्व में भी इसकी मरम्मत कराई जा चुकी है। हालांकि नई मशीन यहां लगाने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। मशीन मिलते ही स्थापित करा दी जाएगी। डॉ. मेघ सिंह, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल
ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूलों को मिलेंगे दो-दो टेबलेट, ऑनलाइन दर्ज होगी हाजिरी