अक्षय कुमार व अजय देवगन समेत अन्य फिल्मी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर जताया शोक
मुंबई। हिंदी फिल्म जगत की हस्तियों अक्षय कुमार, अजय देवगन और अनुपम खेर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया। हीराबेन (99) का अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे निधन हो गया।
My heartfelt condolences on the passing of Smt. Heeraben Modi. A simple, principled lady, she raised a fine son in our PM Shri Narendra Modiji. 🕉️ Shanti 🙏 My personal condolences to our PM and his family. @narendramodi pic.twitter.com/5RxRXobyca
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 30, 2022
ये भी पढ़ें:-Video : तुनिषा शर्मा की मां का सनसनीखेज खुलासा, कहा- मुस्लिम बनाना चाहता था शीजान
कुमार ने ट्वीट किया कि मां को खोने से बड़ा कोई दुःख नहीं होता। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। ओम शांति। देवगन ने अपनी ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए कि कहा कि हीराबेन के मूल्यों ने देश को मोदी जैसा नेता दिया है। उन्होंने कहा कि हीराबेन मोदी के निधन पर मेरी ओर से हार्दिक संवेदनाएं। एक सरल, सिद्धांतवादी महिला, जिन्होंने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का लालन पालन किया। प्रधानमंत्री और उनके परिवार के प्रति संवदेनाएं प्रकट करता हूं।
माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @narendramodi जी. ॐ शांति 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 30, 2022
खेर ने ट्वीट किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। आपकी माता हीराबा जी के निधन के बारे में सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी। आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है। उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशीर्वाद आपके ऊपर है। मेरी माँ का भी! सोनू सूद ने भी हीराबेन के निधन पर शोक जताया। उन्होंने लिखा कि आदरणीय मोदी जी एक मां कहीं नहीं जाती बल्कि भगवान के चरणों में बैठ जाती है ताकि उसका बेटा दूसरों का भला कर सके। माताजी हमेशा आपके साथ थीं और रहेंगी। ओम शांति।
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री #हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है।मेरी माँ का भी!🙏🕉 pic.twitter.com/L9uPvMWjM2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 30, 2022
कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा ने कहा कि हीराबेन का आशीर्वाद प्रधानमंत्री के साथ रहेगा। उन्होंने ट्वीट किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, एक मां का दुनिया से जाना बहुत दुखद होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। हीराबा के नाम से भी जानी जाने वाली हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं।
आदरणीय @narendramodi जी,माँ का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं🙏 ओम शांति https://t.co/Vsf2KIi8Us
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 30, 2022
ये भी पढ़ें:-CBFC ने फिल्म पठान के निर्माताओं से बदलाव करने को कहा, मध्यप्रदेश गृह मंत्री बोले- सेंसर बोर्ड का फैसला सराहनीय