Twinkle Khanna Birthday : अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया मजेदार VIDEO
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को जन्मदिन की बधाई दी है। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो की शुरुआत में लिखा गया है, सबको लगता है कि मेरी पत्नी ऐसी है। इसके बाद ट्विंकल खन्ना कुर्सी पर आराम करते हुए और धूप का आनंद लेते हुए नजर आती हैंद्य फिर वीडियो में लिखा आता है,लेकिन असल में वह ऐसी हैं।
https://www.instagram.com/p/DEJhoNDN1cD/
इसके बाद वीडियो में ट्विंकल खन्ना लिविंग रूम में मस्ती में डांस करते हुए दिखती हैं। इस वीडियो के साथ अक्षय कुमार ने ट्विंकल को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘टीना आप सिर्फ एक स्पोर्ट नहीं, बल्कि पूरा गेम हैं। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है। कैसे हंसना है जब तक कि पेट में दर्द न हो (और इसका कारण लगभग हमेशा आप ही होती हैं), कैसे दिल से गाना है, जब रेडियो पर पसंदीदा गाना बजता है और कैसे डांस करना है सिर्फ इसलिए क्योंकि मन कर रहा है। सच में आपके जैसा कोई नहीं है।
ये भी पढे़ं : Year End 2024 : बॉलीवुड में नए चेहरों ने अपनी जबरदस्त प्रतिभा से दर्शकों का जीता दिल