अयोध्या : सर्द हवाओं से बढ़ी गलन, जन जीवन अस्त व्यस्त
ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे लोग, कोहरे के कारण कम रही दृश्यता

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। बढ़ती ठंड और गलन से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। तीन दिन मौसम खुलने के बाद आज एक बार फिर क्षेत्र में कोहरे की चादर पड़ी। कोहरे से जहां वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई, वहीं ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आए। बीकापुर में पारा 10 के नीचे पहुंच गया है।
दरअसल, बीकापुर में पिछले कई दिनों से तेज हवाओं की वजह से भीषण ठंड पड़ रही है। पिछले तीन दिन मौसम खुलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन आज सुबह एक बार फिर कोहरे और गलन ने मौसम में सिहरन ला दी। कोहरे की वजह से दृष्यता कम हो गई, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई।
चालक दिन में भी गाड़ियों की हेड लाइट जलाकर वाहन चलाते नजर आए। वही ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे तक ठंड से राहत मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं।
ठंड के साथ ही गलन पड़ने से किसानों के सामने भी मुश्किल खड़ी हो रही है। कृषि अधिकारी का कहना कहना है की इस समय किसानों को अपने आलू की फसल को बचाने का प्रयास करना चाहिए। कोहरा और गलन आलू की फसल पर ज्यादा प्रभाव डालती है। किसान इससे बचने के लिए अपने खेतों की सिंचाई करने के साथ ही जरूरी दवा का छिड़काव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-आगरा : अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज