हरदोई: चोरी की रिपोर्ट लिखाने वाले काश्तकार अगवा, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

हरदोई: चोरी की रिपोर्ट लिखाने वाले काश्तकार अगवा, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

हरदोई, पिहानी। 35 कुंतल गन्ना चोरी की दर्ज कराने वाले काश्तकार को अगवा कर लिया गया है। पुलिस काश्तकार के बेटे की तहरीर पर चोरी में शामिल बताए गए लोगों के खिलाफ अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज की है। सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। बताया गया है कोतवाली के बखरिया गांव निवासी रामेश्वर का 35 कुंतल गन्ना चोरी हो गया था। 

इस मामले में उसने दीपेंद्र पुत्र राजेश,सहदेव पुत्र किशनपाल निवासी बखरिया, रविंद्र महातिया पुत्र सुरेश व नन्हक्के पुत्र वीरेंद्र निवासी हिल्लापुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। लेकिन उसी दिन से रामेश्वर कहीं लापता हो गया। 

काश्तकार रामेश्वर के बेटे अजीत ने आरोप लगाया है कि गन्ना चोरी करने वाले आरोपी दीपेंद्र, सहदेव, रविंद्र व नन्हक्के ने रिपोर्ट दर्ज कराने की रंजिश के चलते उसके पिता को अगवा कर लिया। पुलिस ने अजीत की तहरीर पर चोरी के मामले में अगवा करने की धारा बढ़ाते हुए गहराई से जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-90 फीसदी साइबर क्राइम के मामले पुलिस में दर्ज नहीं, लोहिया विधि विवि के एक शोध में खुलासा

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नदी में डूबे तीन बच्चों में एक बच्चे का मिला शव, अन्य दो बच्चों की तलाश में जुटी दो टीमें
औरैया की 'कातिल' दुल्हन : होली में रची खूनी खेल की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर बनाया पुख्ता प्लान
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में होमगार्ड के जवान को हथौड़ी से कुचलकर किसने उतारा मौत के घाट
Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Moradabad News : मुरादाबाद की मंगल बाज़ार पर क्यों मच गया बखेड़ा ! | Amritvichar