अयोध्या: बकाया जमा न करने पर 10 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन
By Jagat Mishra
On
.jpg)
अमृत विचार, पूराबाजार /अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद के उपखंड अधिकारी आरके पाल व अवर अभियंता राकेश प्रसाद ने टीम के साथ बाजार व गांवों में शिविर लगाकर बकाया बिजली बिल की वसूली किया। बकाया न जमा करने पर 10 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई।
अवर अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया कि बिजली चेकिंग व बकाया विद्युत बिल वसूली अभियान के तहत हनुमत नगर बाजार में शिविर लगाकर बकाया बिजली बिल की वसूली की गई। इसके अलावा बिजली चेकिंग अभियान के तहत 45 उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया चेक किया गया। जिसमें 20 लोगों ने मौके पर बिल जमा कर दिया। बकाया न जमा करने पर 10 उपभोक्ताओं की बिजली काटा गया। अभियान में अवध किशोर शुक्ला, लाइनमैन राजेंद्र वर्मा, वेद पाण्डेय, रवींद्र, अरविंद, जयप्रकाश यादव रहे।
ये भी पढ़ें - वित्त मंत्री सीतारमण AIIMS में भर्ती