सुशासन दिवस: बोले केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर- अटल जी के विचारों को आज PM Modi कर रहे हैं पूरा

सुशासन दिवस: बोले केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर- अटल जी के विचारों को आज PM Modi कर रहे हैं पूरा

अमृत विचार, लखनऊ। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर रविवार को बीकेटी स्थित बड़ी बाजार में नगर पंचायत चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू की ओर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री व मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर बतौर मुख्य अतिथि पंहुचकर प्रधानमंत्री के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी व उपस्थित जनमानस को संबोधित किया।

 

संबोधन के दौरान सांसद कौशल किशोर ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी एक राजनीतिज्ञ, एक लेखक, एक कवि, नेताओं के लिए एक आदर्श, भाजपा के वरिष्ठ नेता और निश्चित रूप से युवाओं के लिए एक प्रेरणा, असली भारतरत्न, जो सभी दलों से प्यार करते थे। जिन्होंने देश के लिए काम किया और जिया, एक सच्ची प्रेरणा परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी से हमें मिलती है।

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने अटल की एक कविता की पंक्ति ''छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता'' सुनाते हुए कहा श्रद्धेय अटल के विचारों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं, बड़े मन का मतलब मोदी का दिल बहुत बड़ा है। 56 इंच का सीना मतलब उनके अंदर बहुत बड़ा दिल है।

Image Amrit Vichar(1)

कौशल किशोर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारों में बैठे लोगो का मन बहुत छोटा था। उन्होने जिंदा लोगो के लिए काम नहीं किया उन्हें मुर्दों की चिंता थी। उन्होंने केवल कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाने का कार्य किया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, वांचितो, शोषितों, दलितों के उत्थान उनके सम्मान और सबके विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। और निरंतर कर रहे हैं, आज अगर पैसे वालों का इलाज होता है। तो जिनके पास पैसे नहीं हैं उनका भी इलाज मुफ्त में होता है।

आज हर घर में बिजली है, गरीबों के पास भी अपना पक्का घर है, हर घर शौचालय है, अब गरीबों के घरों में भी धुंए में नहीं गैस में खाना बनता है और कोराेना काल में गरीबों को मुफ्त में अनाज, किसानों को हर वर्ष 6000 रुपए किसान सम्मान निधि सीधे उनके खाते में मिलती है। हर जरूरतमंदों को पक्का आवास उपलब्ध कराना और बहुत सारी योजनाओं से सीधे हर वर्ग को फायदा हो रहा है। यह बहुत बड़े मन की बात है और प्रधानमंत्री का दिल बहुत बड़ा है।

वह यह सब काम बड़े मन से कर रहे है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी, डा. राम मनोहर लोहिया, डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई व अन्य सभी महापुरुषों के विचारों उनके सपनों को साकार कर एक नया भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने का कार्य कर रहे हैं। कौशल किशोर ने अंत में कहा आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहा है, आज श्रद्धेय अटल का सपना पूरा हो रहा है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बेंगलुरु: जनार्दन रेड्डी ने की एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा