अयोध्या: अब 14 कोसी परिक्रमा मार्ग की बारी, DPR तैयार शासन से हरी झंडी का इंतजार
22.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। सआदतगंज से नयाघाट तक 13 कि.मी. रामपथ को फोर लेन बनाने के लिए सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया जारी है। अब 14 कोसी (करीब 42 कि.मी. परिधि) परिक्रमा मार्ग की बारी है। 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को फोर लेन किया जायेगा। परियोजना की डीपीआर तैयार है जिसे शासन से हरी झंडी मिलनी है। 14 कोसी रोड को फोर लेन करने के लिए टेण्डर हो चुका है। करीब 1149 करोड़ रुपये की इस परियोजना के स्टीमेट की जांच का कार्य चल रहा है। शासन से डीपीआर की स्वीकृति होते ही टेण्डर कराया जायेगा। इसके बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।
अयोध्या में हर वर्ष 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा होती है। यह परिक्रमा मार्ग वर्तमान में कहीं एक लेन तो कहीं दो लेन है। अब इसे फोर लेन किया जायेगा। 14 कोसी परिक्रमा मार्ग 20 मीटर यानी दोनों ओर 10-10 मीटर चौड़ा होगा। सड़क के दोनों तरफ पटरियां होंगी जिस पर रंगी टाइल्स लगायी जाएगी। 14 कोसी परिक्रमार्थियों की सुविधा के लिए कई जगह शौचालय बनाये जाएंगे।
सड़क के बीच में डिवाइडर बनेगा जो आधा मीटर ऊंचा व 520 मि.मी. चौड़ा होगा। फिलहाल 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को फोर लेन करने के लिए शासन के पास डीपीआर गया है। माना जा रहा है कि शीघ्र ही इसे शासन से मंजूरी मिलना तय है। डीपीआर मंजूर होने के बाद 14 कोसी परिक्रमा पथ पर स्थित सभी दुकानों व मकानों को चिह्नित किया जायेगा। इसके बाद तोड़फोड़ की जाएगी। परिक्रमा मार्ग पर स्थित भवन स्वामियों व दुकानदारों में चर्चा है कि विगत दिनों डीएम व एसएसपी इस मार्ग का भ्रमण कर चुके हैं। भवन स्वामियों को बताया गया कि है कि उन्हें 15 जनवरी तक मकान खाली करने नोटिस मिल जाएगा।
14 कोसी परिक्रमा मार्ग को फोर लेन किये जाने का प्रस्ताव बन गया है। डीपीआर बन रहा है। स्टीमेट की जांच की जा रही है। शासन से डीपीआर स्वीकृत होने के बाद ही टेण्डर कराया जायेगा फिर कार्य शुरू होगा ...सत्य प्रकाश, अधिशाषी अभियंता, प्रांतीय खण्ड पीडब्ल्यूडी, अयोध्या।
रामपथ पर अब तक हो चुके हैं 575 बैनामे
सआदतगंज से नयाघाट तक 13 कि.मी. लम्बे रामपथ चौड़ीकरण के लिए दुकानों व मकानों को तोड़ने का कार्य चल रहा है। रामपथ की चौड़ाई सआदतगंज से हनुमानगढ़ी सआदतगंज तक 30 मीटर, सआदतगंज हनुमानगढ़ी से नगर निगम कार्यालय के सामने तक 41 मीटर और यहां से नयाघाट तक फोरलेन सड़क की कुल चौड़ाई 20 मीटर की जा रही है। चौड़ीकरण से करीब 2600 लोग प्रभावित हो रहे हैं। अधिशाषी अभियंता खण्ड 3 लोक निर्माण विभाग महेन्द्र सिंह ने बताया कि रामपथ पर अब तक 575 लोगों ने बैनामा किया है। इसमें दुकान व मकान दोनों शामिल हैं। इन सभी लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रामलला के चढ़ावे को गिनने के लिए बुलानी पड़ी मशीन, लाखों में आ रही है चिल्लर