उन्नाव: दूसरे दिन भी स्लाटर हाउस में जारी है आईटी की रेड 

सीआरपीएफ के पहरे में स्लाटर हाउस, अन्य कारखानों में भी मची है दहशत

उन्नाव: दूसरे दिन भी स्लाटर हाउस में जारी है आईटी की रेड 

अमृत विचार, उन्नाव। दही औद्योगिक चौकी क्षेत्र स्थित रुस्तम फूड्स में बुधवार दोपहर शुरू हुई आईटी की रेड 24 घंटे बाद भी जारी है। लखनऊ, कानपुर व आगरा के अफसर स्लाटर हाउस के दस्तावेज और खाते खंगाल रहे हैं। इस दौरान टीम को बड़े पैमाने पर कर चोरी के संकेत मिले हैं। कंपनी के क्रय-विक्रय के ब्योरे का उनके खातों से मिलान चल रहा है। फैक्ट्री को चारों ओर से सीआरपीएफ जवानों ने पहरे में ले रखा है।  

बता दें कि बुधवार दोपहर आईटी टीम के करीब 20 अधिकारियों ने दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित मांस निर्यातक कंपनी रुस्तम फूड्स में अचानक छापेमारी की थी। करीब 8 से 10 वाहनों से लखनऊ, कानपुर व आगरा के अफसरों ने स्लाटर हाउस पहुंचकर जांच शुरू की थी। जो गुरुवार को 24 घंटे से बाद भी जारी है। सीआरपीएफ जवानों के कड़े सुरक्षा घेरे में चल रही जांच में दूसरे दिन अधिकारी कंप्यूटर कंपनी के सभी डेटा, ट्रांसपोर्ट चालान बुक, कर्मचारियों को भुगतान के प्रपत्र व बैंक खातों की जमा-निकासी समेत अन्य फर्मों से हुए लेनदेन का 5 साल का ब्योरा जुटा रही है। 

सूत्र बताते हैं कि स्लाटर हाउस के मैनेजर व अकाउंट विभाग से जुड़े स्टाफ को दूसरे दिन भी बाहर नहीं जाने दिया गया। टीम स्लाटर हाउस के टर्नओवर, मीट उत्पादन, जानवरों की परमिशन के कागजात भी खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार जिस प्रकार जांच जारी है उससे आयकर विभाग की टीम अभी आगे भी छापेमारी जारी रख सकती है। जानकारी मिली है कि स्लाटर हाउस संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, अमेरिका व कई अफ्रीकी देशों में भी मांस सप्लाई करता है। बताया जा रहा है कि अब तक की जांच में बड़ी टैक्स चोरी के प्रमाण अफसरों को मिले हैं। इससे पूर्व जनवरी-2018 में भी इस स्लाटर हाउस में पड़ी आईटी रेड करीब 80 घंटे तक चली थी। तब भी बड़ी टैक्स चोरी मिली थी।

ये भी पढ़ें -बलिया: गांवों में बनेंगी पोषण वाटिकाएं, महिलाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

ताजा समाचार

बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता 
कासगंज : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
Kannauj: दफ्तर बदलने में नप गए नेडा के परियोजना अधिकारी, निदेशक ने डीएम के पत्र पर खत्म की नियुक्ति
बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप  
Kanpur: गन हाउस में विस्फोट के बाद कर्मचारी का इलाज न कराने पर दो पर रिपोर्ट, पीड़िता बोली- पुलिस कमिश्नर कार्यालय गए, तो भगा दिया गया
कासगंज : ऑपरेशन के नाम पर ऑनलाइन सत्तर हजार रुपए की ठगी