रामुपर: एक तरफा मुकाबले में दिल्ली ने हरदोई को पांच-शून्य से दी शिकस्त

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में जालंधर ने स्पोर्ट्स हास्टल रामपुर को 5-2 से हराया, फिजिकल कालेज स्टेडियम पर खेला जा रहा टूर्नामेंट, मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का पांचवा दिन

रामुपर: एक तरफा मुकाबले में दिल्ली ने हरदोई को पांच-शून्य से दी शिकस्त

रामपुर, अमृत विचार। प्रथम स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के पांचवें दिन बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच दिल्ली और बाबू श्रीचंद एकेडमी हरदोई के बीच खेला गया। दिल्ली के खिलाड़ियों ने मैच शुरू होते ही ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए दिल्ली की ओर से 9वें मिनट में नवीन ने पहला गोल किया। जबकि, 19वें मिनट में दीपक और 28वें  मिनट में नवीन, 29वें मिनट में विनय ने और 46वें मिनट में कृष्णा ने गोल कर  पांच-शून्य से टीम को एकतरफा मुकाबले में जीत दिलाई।  

महात्मा गांधी फिजिकल कालेज स्टेडियम बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में दिल्ली की टीम ने हरदोई को पांच गोल से शिकस्त दे दी। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच रामपुर हॉस्टल और कोर आफ सिंगनल जालंधर  पंजाब के बीच खेला गया। मैच शुरू होते ही जालंधर के कप्तान एस राना ने 5वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर टीम को एक गोल की बढ़त दिलाई। 

17 वें मिनट में राना ने दूसरा फील्ड गोल किया और 22वे मिनट में रामपुर हॉस्टल के हर्ष ने गोल कर लीड को कम किया। 24वें मिनट में जालंधर की ओर से जितेंद्र गोल किया जबकि, 46वे मिनट में रामपुर की ओर से अभिषेक ने गोल कर मैच को रोचक बना दिया। अंत में जालंधर की ओर से 56वें मिनट में अरुण ने 57वें मिनट में तुषार ने गोल किए इस तरह कोर आफ सिंगनल जालंधर  पंजाब ने मैच 5-2 से जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। 

मैच की अंपायरिंग  मोहम्मद सलीम और दुर्गा प्रसाद ने की। मैच के मुख्य अतिथि गुलरेज खां एडवोकेट और मामून शाह खां ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर हॉकी खिलाड़ी महफूज उर रहमान खां,आरिफ खां,  फरहत खां, जमशेद आगा, इशरत अली, जोज़फ खां, नफीस खां, सजजाद खां,  इरफान खां, इकबाल खां,अय्यूब खां, आसिफ खां,  यासीन खां, जुनैद खां,  मंसूर अली, आदिल मियां, सलमान मियां, तनवीर खां, जुनैद खां सहित बड़ी तादाद में हॉकी प्रेमी मौजूद रहे। मैच की कमेंट्री नासिर खां एडवोकेट ने की टेक्निकल का कार्य दानिश खान ने देखा।

खोरिया क्लब के पदाधिकारियों ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित
फिजिकल कालेज स्टेडियम पर हो रहे क्वार्टर फाइनल में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खोरिया क्लब के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खोरिया क्लब के पदाधिकारी जिया खां ने कहा कि टूर्नामेंट में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाता रहेगा।

आज खेला जाएगा एक क्वार्टर फाइनल 
स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के मीडिया इंचार्ज फहीम कुरैशी ने बताया कि  22 दिसंबर को फिजिकल कालेज स्टेडियम पर एक क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 'रामपुर को उद्योग नगरी के रूप में फिर मिलेगी पहचान' : केंद्रीय गृह मंत्री