बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने मजार हटाए जाने के फैसले का किया विरोध

बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने मजार हटाए जाने के फैसले का किया विरोध

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर स्थित मजार को हटाए जाने के रेलवे प्रशासन के फैसले का विरोध करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बताया कि 1564 ई में सूफी संत हजरत सैय्यद नन्हें शाह मियां की मजार बना थी और सन 1938 में इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की स्थापना हुई।

अभी कुछ साल पहले रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण हुआ। इस दौरान रेलवे पदाधिकारियों द्वारा मजार का भी सौंदर्यीकरण कराया गया। मजार पर सालों से 3 दिवसीय उर्स का आयोजन होता आया है।

जो इस साल कोरोना के कारण नहीं हुआ। इज्जतनगर प्रशासन द्वारा जो सूफी संत की मजार को हटाए जाने का नोटिस आया है। इसका हम सभी विरोध करते हैं। उन्होंने सदियों पुरानी सूफी संत की मजार को हटाए जाने के इस मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने को कहा।

ये भी पढ़ें : बरेली: तेज रफ्तार ट्रेक ने बाइक को मारी टक्कर, देवर-भाभी और भतीजे की हालत गंभीर