बरेली: जालसाजों ने पोलैंड भेजने का सपना दिखाकर 8 लोगों को बनाया ठगी का शिकार, आठ लाख ठगे

बरेली: जालसाजों ने पोलैंड भेजने का सपना दिखाकर 8 लोगों को बनाया ठगी का शिकार, आठ लाख ठगे


बरेली, अमृत विचार। पासपोर्ट पर पोलैंड का वीजा दिखाकर गोल्ड टूर एंड ट्रैवल एजेंसी और सलाहकार के दो आरोपी आठ लोगों से आठ लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए । फ्लाइट की तारीख से दो दिन पहले पीड़ित टिकट लेने ऑफिस पहुंचे। जहां पता चला कि ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में ताले पड़े हुए हैं। ठगों ने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिए हैं। इस मामले में पीड़ितों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: मुरादाबाद पुलिस अकादमी में घोड़े हुए थाइलेरियोसिस से संक्रमित

गाजीपुर मिर्जाबाद पोस्ट मनिया के ग्राम शशी नारायण पुत्र सच्चिदानन्द ने बताया कि वह और उनके आठ साथी नौकरी के लिए विदेश जाना चाहते थे। इसको लेकर मई 2022 में उनका संपर्क गोल्ड टूर एंड ट्रैवल एजेंसी से हुआ था। फोन पर बात होने के बाद कंपनी के अक्षय शर्मा और गोल्डी शर्मा उर्फ मोनू शर्मा ने उन्हें बरेली के सर्किट हाउस स्थित आईसीआईसीआई के पीछे अपने ऑफिस बुलाया था।

 एक अक्टूबर को आरोपियों ने 20 हजार रूपए नकद लेकर पासपोर्ट पर पोलैंड का वीजा लगवाने की बात कही थी। जिसमें सभी लोगों से पासपोर्ट को दिल्ली एंबेसी में जमा करने को कहा गया। इसके कुछ दिन बाद दोनों आरोपियों का फोन आया कि उनके पासपोर्ट आ गए हैं। जिन पर पोलैंड का वीजा लग गया है। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने पीड़ितों को बरेली बुलाकर पासपोर्ट लगा हुआ वीजा दिखाया और उसकी फोटो स्टेट कॉपी भी दी और टिकट के लिए 80-80 हजार रुपए जमा कराए। 

इस दौरान 20-20 हजार रूपए अपने एकाउंट में भी डलवाए थे। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने फोन कर बताया था कि सभी के टिकट हो गए हैं 15 नवंबर की फ्लाइट है टिकट पासपोर्ट अन्य दस्तावेज ऑफिस से ले जाएं। इसके बाद सभी लोग 13 नवंबर को ऑफिस आए। जहां उन्हें ऑफिस बंद मिला। इस दौरान फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई। तो उक्त आरोपियों का फोन नंबर भी बंद मिला। इसके बाद से ही सभी न्याय के लिए भटक रहे हैं। बीते दिनों पीड़ितों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अवैध रूप से चल रहे अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज