Capitol Riot Case : डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जांच कमेटी ने की आपराधिक आरोपों की सिफारिश...पूर्व राष्ट्रपति बोले- सब झूठ

Capitol Riot Case : डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जांच कमेटी ने की आपराधिक आरोपों की सिफारिश...पूर्व राष्ट्रपति बोले- सब झूठ

वाशिंगटन। अमेरिकी कैपिटल हिल हिंसा मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जांच कर रही कांग्रेस कमेटी ने ट्रंप को दोषी ठहराया है। अमेरिकी संसद परिसर में 2021 में हुए हमले की जांच कर रही 'हाउस जनवरी 6 समिति' ने न्याय मंत्रालय से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक आरोप लगाने का आग्रह किया। समिति ने पूर्व राष्ट्रपति की जवाबदेही तय करने का आग्रह भी किया। 

कांग्रेस के इतिहास में अभी तक की सबसे गहन जांच के बाद समिति ने ट्रंप और उनके सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक आरोपों की सिफारिश की। समिति में सात डेमोक्रेट और दो रिपब्लिकन सांसद शामिल हैं। समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट का एक लंबा सारांश भी जारी किया, जिसमें निष्कर्ष निकाला गया कि ट्रंप ने चुनाव के नतीजे पलटने के लिए व्यापक स्तर पर साजिश रची।

Capitol Riot Case

 गौरतलब है कि ट्रंप ने तीन नवंबर 2020 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी और उन्होंने चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। ट्रंप के इन आरोपों के बीच उनके समर्थकों ने छह जनवरी को संसद भवन परिसर में कथित तौर पर हिंसा की थी। समिति ने जिन चार आरोपों के तहत ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने का आग्रह किया है वे आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालना, अमेरिका को धोखा देने की साजिश रचना, झूठे बयान देना और किसी विद्रोह को भड़काना या उसमें मदद करना है। हालांकि, समिति के सुझावों को लेकर न्याय मंत्रालय पर कानूनी कार्यवाही का कोई दबाव नहीं है, क्योंकि संघीय अभियोजक पहले से ही अपनी जांच कर रहे हैं और वे ही ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने को लेकर अंतिम फैसला लेंगे। 

ट्रंप ने सभी आरोप खारिज किए
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा- मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। जांच कमेटी जिस मामले की जांच कर रही है, इस पर पहले भी इम्पीचमेंट के रूप में मुकदमा चलाया जा चुका है। एक बार फिर वही आरोप लगाना मुझे और रिपब्लिकन पार्टी को साइडलाइन करने की साजिश है।

ये भी पढ़ें:  Russia Ukraine War : क्या 2023 में खत्म होगा यूक्रेन युद्ध? एंटोनियो गुटेरेस ने जताई उम्मीद