बहराइच: सरयू नहर की पटरी पर स्थित 38 दुकानों पर चला बुलडोजर, हटाये गए अतिक्रमण

बहराइच: सरयू नहर की पटरी पर स्थित 38 दुकानों पर चला बुलडोजर, हटाये गए अतिक्रमण

विशेश्वरगंज (बहराइच)। विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैना में सरयू नहर की पटरी पर अवैध रूप से कई लोगों ने अवैध कब्जा कर दुकानें बना ली थीं, चेतावनी और नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हट रहा था। इस पर सोमवार को नहर विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल की सहायता से सभी दुकानों पर बुलडोजर चलवा कर नहर पटरी को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध भी किया लेकिन उनका बस नहीं चल सका। इस दौरान मौके पर नहर विभाग के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।

 सरयू नहर के एसडीओ ओमप्रकाश ने बताया कि सरयू नहर पुरैना की पटरी पर कुछ लोगों ने  अतिक्रमण करके दुकान बना लिया था। जांच में मौके पर 38 दुकाने स्थापित मिली थीं। नर पटरी पर दुकानों के स्थापित होने के कारण नहर पटरी निरंतर क्षतिग्रस्त हो रही थी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने दुकानें स्थापित की थी उन सभी को चिन्हित करते हुए पहले अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई, लेकिन किसी ने भी अतिक्रमण नहीं हटाया।

इस पर 17 दिसम्बर को आखिरी नोटिस चस्पा कर अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई थी, फिर भी किसी ने कब्जा नहीं छोड़ा। एसडीओ ओमप्रकाश नें बताया कि इसके चलते सोमवार को सरयू नहर विभाग के जेई महेंद्र कनौजिया, अमीन नहर विभाग दिलीप व शीशपाल, अजय कुमार, राकेश कुमार, व भारी पुलिस बल के साथ पुरैना नहर पुल से करीब 300 मीटर तक नहर की जमीन को जेसीबी की मदद से कब्जा मुक्त कराया गया।

इस नहर पर दोनों तरफ लोगों ने अवैध कब्जा कर दुकाने स्थापित कर रखी थीं। एसडीओ ओम प्रकाश ने बताया कि कई बार नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसकी वजह से अभियान चलाकर नहर पटरी की जमीन को खाली करा लिया गया है।

अतिक्रमण के कारण लोगों के आवागमन में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तथा जाम की स्थिति तिराहे पर बनी रहती थी। उधर जिन लोगों के कब्जे हटाए गए हैं उन सभी का कहना है कि कुछ लोगों ने अवैध तरीके से पक्का मकान तक बना रखा है लेकिन नहर विभाग के अधिकारी उन पर कार्यवाही नहीं कर रहे। इस मामले में एसडीओ ने कहा कि जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें;-सुल्तानपुर: पशुशालाओं में लगी आग, चार भैंस गंभीर रूप से झुलसी

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर