लखनऊ : यूपी के जीजीआईसी और माध्यमिक इंटर कॉलेजों को मिलेगें 1395 प्रवक्ता व सहायक अध्यापक
सीएम योगी वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र
By Vinay Shukla
On
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक इंटर कॉलेज में जीजीआईसी संस्थानों को आज 1395 प्रवक्ता व सहायक अध्यापक मिल जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांचवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत लोक भवन के सभागार में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद रहेंगी। निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का दावा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11:00 बजे कार्यक्रम अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : मिलर्स की मेहरबानी पर चलता है धान क्रय केंद्र