टिहरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधियों को राहत

टिहरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधियों को राहत

टिहरी, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधि, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं, उनके लिए राहत की खबर है। ऐसे सभी पात्र व्यक्ति पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं जिनके 25 जुलाई 2019 से पूर्व दो से अधिक बच्चे हैं।

उक्त बात कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़वाल भ्रमण के सातवें दिन शनिवार को जनपद मुख्यालय सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए कही। उन्होने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों जिनके 25 जुलाई 2019 से पहले दो से अधिक बच्चे हैं उनके चुनाव लड़ने पर अब दो बच्चों की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।

कैबिनेट मंत्री महाराज ने जिला मुख्यालय सभागार में 13 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ-साथ टिहरी बांध प्रभावित परिवारों के पात्र 100 लोगों को 29 करोड़ 55 लाख 33 हजार 7 सौ 37 रुपये की धनराशि के चेक एवं रौलाकोट के 113 पात्र व्यक्तियों को भूखंड आवंटन पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर महाराज ने कहा कि प्रभावित परिवारों को अब तक 40 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मुआवजे के रूप में दी जा चुकी है जबकि अन्य प्रभावित ग्रामों के पात्र व्यक्तियों को भी शीघ्र मुआवजा दिये जाने के अलावा उनकी पुनर्वास संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

रायबरेली: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
कानपुर में पांच शातिर गिरफ्तार; ज्वैलर्स दुकान, बंद मकान और वाहन रहते टारगेट, 80 CCTV खंगालने के बाद पुलिस को मिली सफलता
गिद्धों की वापसी से खुशहाल हुआ पीलीभीत, अब क्षेत्र में सात प्रजातियां चिन्हित
लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
World TB Day; हमने नहीं छोड़ी दवा, टीबी को कर दिया दफा; टीबी चैंपियन संभावित मरीजों को कर रहे जागरूक...
30 मार्च से शुरू होंगे चैत्र नवरात्र; पंचग्रही योग में ग्रहों का सत्ता परिवर्तन, सूर्य देव होंगे नवसंवत्सर के राजा और मंत्री