हरदोई: दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर युवक ने की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार -देखें VIDEO 

प्रेम प्रसंग के चलते हुई युवती की हत्या

हरदोई: दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर युवक ने की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार -देखें VIDEO 

हरदोई, अमृत विचार। गांव में पंचायत सहायक के पद पर तैनात एक युवती की उसके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी घटना के बाद आरोपी फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार थाना बेहटा गोकुल के ग्राम कोडरा सरैया निवासी 20 वर्षीय उमेश कुशवाहा पुत्र रविशंकर ने अपने पड़ोस में रहने वाले जय नारायण कुशवाहा की 18 वर्षीय पुत्री दीपमाला को शुक्रवार की दोपहर गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटना को प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया घटना की पड़ताल और गहनता से शुरू कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने खारिज की मुख्तार अंसारी की याचिका, जानें क्या है मामला