बरेली: 10 हजार का बकाया बिजली बिल होने पर जारी होने लगी आरसी

बरेली, अमृत विचार। बिजली का बकाया बिल होने पर विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं को आरसी जारी की जा रही है। अब तक 20 हजार से अधिक आरसी उपभोक्ताओं को भेजी जा चुकी है। आरसी भेजने के बाद भी अगर उपभोक्ता बकाया बिल जमा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: जमीन दिखाकर कराया इकरारनामा, 17.70 लाख रुपये हड़पे
जिले के ग्रामीण इलाके में 5 लाख 10 हजार से अधिक उपभोक्ता है। जिसमें से 3 लाख 75 हजार उपभोक्ताओं पर 10 हजार से अधिक का बिजली का बकाया बिल है। कई बार नोटिस देने के बाद भी उपभोक्ता विभाग को बकाया बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे है। अब ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित करने के बाद बकाया बिल जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को विभाग की तरफ से आरसी जारी की जा रही है।
अप्रैल से लेकर दिसंबर अब तक बहेड़ी में 3,909 आरसी जारी की गई है। जिन पर करीब 32.53 करोड़ रुपये का बकाया बिल है। इसके अलावा बरेली प्रथम में 5,024 आरसी पर 46.26 करोड़ रुपये का बकाया बिल है। वहीं बरेली द्वितीय में 5,953 आरसी पर 100.27 करोड़ रुपये का बकाया है। आंवला में 5,287आरसी पर 47.33 करोड़ का बकाया है। ग्रामीण में कुल 20,173 आरसी पर 226.39 करोड़ रुपये का बकाया बिजली बिल है।
बकाया बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को आरसी जारी की जा रही है। अगर उसके बाद भी उपभोक्ता बकाया बिजली का बिल जमा नहीं करते है तो कुर्की की कार्रवाई कराकर बकाया बिजली का बिल वसूला जाएगा। बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए सभी उपभोक्ता समय से बिजली का बकाया बिल जमा करते रहे।- अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण
ये भी पढ़ें- बरेली: कृषक उत्पादक संगठन के लिए आईवीआरआई में लगा प्रशिक्षण शिविर