काशीपुर: पीली पट्टी के बाहर दुकान नहीं लगाने की चेतावनी

काशीपुर: पीली पट्टी के बाहर दुकान नहीं लगाने की चेतावनी

काशीपुर, अमृत विचार। हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर होने के बाद प्रशासन एक बार फिर हरकत में आ गया। तहसीलदार ने टीम के साथ तहसील मोड़ से बांसफोड़ान चौकी तक पीली पट्टी लगवाई। इस दौरान उन्होंने पीली पट्टी से बाहर दुकानें नहीं लगाने की चेतावनी दी।

काशीपुर निवासी मनोज कौशिक ने तहसील मोड़ से सब्जी मंडी होते हुए बांसफोड़ान चौकी तक अतिक्रमण से सड़कें सिकुड़ने की बात कर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इस पर हाई कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद प्रशासन ने पीली पट्टी लगाकर अतिक्रमण तो हटाया, लेकिन बाद में फिर से दुकानदार उसी स्थिति में आ गए। इस पर मनोज कौशिक ने न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की।

याचिका दायर होने के बाद प्रशासन ने फिर से पीली पट्टी लगाकर अतिक्रमण हटा दिया। वहीं, एसडीएम अभय प्रताप सिंह और एमएनए विवेक राय ने टीम के साथ मुख्य बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान कई दुकानदारों की टीम के साथ गहमागहमी भी हुई।

नगर निगम व राजस्व प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से तहसील रोड़ से महाराणा प्रताप चौक, जीजीआईसी रोड, सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग पर सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान फल ठेले वालों पर पॉलीथिन बरामद हुई। जिस पर चालानी कार्रवाई भी की गई। साथ ही पॉलिथीन में सामान लेकर जाने लोगों का चालान काटा गया।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : अपने पालतू कुत्तों का कराएं पंजीकरण, अन्यथा पकड़ ले जाएगी नगर निगम की टीम...लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना
ग्रेजुएशन में अप्रेंटिसशिप है जरूरी, UGC ने लिया अहम फैसला
गुजरात: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन की मौत
फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम