रामपुर: चुनावी नामांकन के प्रस्तावक और विवचेक पहुंचे कोर्ट, कल होगी जिरह

रामपुर: चुनावी नामांकन के प्रस्तावक और विवचेक पहुंचे कोर्ट, कल होगी जिरह

रामपुर, अमृत विचार। स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। बुधवार को अब्दुल्ला आजम के नामांकन के दूसरे प्रस्तावक और विवेचक कोर्ट पहुंचे। जहां अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ता को जिरह करने का अंतिम अवसर दिया है। जिसमे गुरुवार को फिर से जिरह होना है। विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मुकदमा 2019 में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने थाना गंज में दर्ज कराया था। 

ये भी पढ़ें- रामपुर : शाहबाद में परिजनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने डाली डकैती, डेढ़ लाख का माल लूटकर हुए फरार

इस मुकदमे में आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम आरोपी हैं। तीनों जमानत पर चल रहे हैं। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। मंगलवार को अब्दुल्ला आजम के प्रस्तावक दिनेश गोयल और विवचेक तत्कालीन इंस्पेक्टर नरेंद्र त्यागी पहुंचे थे। जहां दोनों की गवाही हुई थी।बुधवार को दोनों कोर्ट पहुंचे,लेकिन जिरह नही हो सकी,अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र मामले में विवचेक और प्रस्तावक की गवाही हो गई थी। बुधवार को जिरह नही हो सकी। अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ता को जिरह  का आखिरी अवसर दिया है। अब गुरुवार को सुनवाई होना है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: भटिंडा से लखमीपुर खीरी जा रहा गैस कैप्सूल पलटा, मौके पर पहुंचे अधिकारी