खबर का असर: पुलिस की मौजूदगी में पूरा हुआ सड़क निर्माण कार्य, जानें मामला
अमृत विचार, जरवल, बहराइच। ग्राम पंचायत उपधी में ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण को दबंगों की शिकायत पर पुलिस ने रुकवा दिया था। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान समेत अन्य ने एसडीएम और एसपी से की थी। राजस्व मामले में पुलिस की दखलंदाजी से भी सभी नाराज थे। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने 11 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से किया।
खबर का संज्ञान लेकर अधिकारियों ने पुलिस को कार्य कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने गांव में पहुंचकर सड़क का निर्माण पूरा करवाया। जरवल विकास खंड के ग्राम पंचायत उपधी में मेन रोड से हलीम के घर तक इण्टर लाकिंग और नाली निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। गांव के कुछ लोगों की शिकायत पर जरवलरोड पुलिस ने सडक निर्माण कार्य को जबरन रोंकवा दिया था।
विपक्षी गुटों ने पुलिस की मिलीभगत से बनायी गयी नाली की ईंटों को उखाड़ कर तोडफोड दिया था। जिससे सडक और नाली अधूरी पडी हुयी थी।ग्राम पंचायत प्रधान शाहीन फातिमा खान,प्रतिनिधि अब्बास खान, इमरान, अनवरअली, कसीम, सत्तार ,अफसर ,शबाना, शरीफ खान, आशिया खातून, सफीक की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने राजस्व लेखपाल से रिपोर्ट तलब की।
राजस्व लेखपाल की रिपोर्ट में गाटा सं. 589 म रकबा 1.562 हे. अभिलेखों में आबादी के रूप में दर्ज है। जिसके मध्य बहुत पुराना रास्ता कालांतर से चला रहा है। उसी पर इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाना दर्शाया गया है। रिपोर्ट में गांव के चुन्नू, मुन्नू और मुजफ्फर पुत्रगण मुवस्सिर द्वारा रास्ते का निर्माण कार्य रोकने की रिपोर्ट दी गयी है। रास्ते को परम्परागत और गांव की आबादी के आवागमन में प्रयोग का उल्लेख किया गया है।
सड़क निर्माण रुकने और राजस्व मामले में पुलिस की दखलंदाजी से सभी ने नाराज होकर प्रदर्शन किया। अमृत विचार अखबार ने 11 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। खबर का संज्ञान लेकर एसडीएम और अन्य ने पुलिस को निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। जरवल रोड थाने की पुलिस ने गांव पहुंचकर सड़क निर्माण पूरा कराया। जिससे सड़क का निर्माण पूरा हो सका।
यह भी पढ़ें:-फिरोजाबाद: बच्चों की लड़ाई में गई मासूम की जान, Lunch के दौरान हुआ था झगड़ा