बहराइच : महिलाओं ने किया कमाल, चूल्हे से पहुँची चौपाल
जागरूकता रथ ने गांव-गांव पहुंच कर महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक
अमृत विचार, बिछिया /बहराइच। महिला ने किया कमाल, चूल्हे से पहुँची चौपाल स्लोगन के साथ आगा खान फाउंडेशन के जागरूकता रथ ने गांव-गांव पहुंचकर महिलाओं को उनके हक और अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
महिलाओं को शिक्षा तथा सुरक्षा एवं अन्य तमाम अधिकारों के बारे में जागरुक करने के उद्देश्य से आगा खान फाउंडेशन की ओर से 11 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था। कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ को 30 नवम्बर को महिला हिंसा विरोध दिवस के दिन जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए जागरूकता रथ ने 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक विकासखंड मिहीपुरवा के चयनित ग्राम पंचायत कारीकोट, बाजपुर बनकटी, चहलवा, रमपुरवा, फ़क़ीरपुरी मे भ्रमण कर महिलाओं को शिक्षा सुरक्षा व अन्य मुद्दों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बालिका स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मानव अधिकार दिवस के दिन समापन अवसर पर गांव में चौपाल लगाई गई, चौपाल में जागरूकता रथ के साथ चल रहे आगा खान फाउंडेशन के पैरावर्कर बच्चे लाल, शान्ति श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधान पार्वती देवी तथा गांव की महिलाएं राजकुमारी, इंद्रावती देवी, संतोष कुमारी, गुड़िया, सुशीला, मीना, गुड्डी, आदि के साथ मिलकर महिला हिंसा के विरोध के नारे लगाए और महिलाओ के उनके अधिकार के बारे मे अवगत कराया।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 12 उप निरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र