बरेली: जिले को मिला 1715 प्रधानमंत्री आवासों का लक्ष्य, इंतजार कर रहे लोगों को मिली राहत
12884 प्रधानमंत्री आवास के आवेदन विभाग की साइट पर लंबित, सभी ब्लाकों में आवास जारी करने की प्रक्रिया
बरेली, अमृत विचार। प्रधामंत्री आवासों का इंतजार रहे आवेदकों के लिए राहत भरी खबर है। बीते दिनों केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए आठ लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति दी थी। जिसके बाद अब शासन की तरफ से भी जिले के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। परियोजना निदेशक के अनुसार 1715 प्रधानमंत्री आवासों का लक्ष्य जिले की सभी ब्लाकों के लिए मिला है।
ये भी पढ़ें - बरेली: संजय गांधी कम्युनिटी हाल में लगी मास्टर ट्रेनर्स की क्लास
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 12884 पात्र प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान पाने के लिए कतार में हैं। लंबे समय से यह पात्र मकान पाने के लिए इंतजार कर रहे थे। बीते दिनों भारत सरकार ने 8.62 लाख प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृति दी है। जिसके बाद जिले में लंबित प्रधानमंत्री आवास के पात्र आवेदकों को आवास मिलने का रास्ता साफ हो गया।
प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने को अलग-अलग ब्लाकों के लक्ष्य दिए गए हैं। जिसमें आलमपुर जाफराबाद में 74, बहेड़ी में 90, भदपुरा में 157, भोजीपुरा में 112, भुता में 266, बिथरी में 100, फतेहगंज पश्चिमी में 55, क्यारा में 22, मझगवां में 94, मीरगंज में 82, नवाबगंज में 211, रामनगर में 110, रिछा में 39, शेरगढ़ में 39 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य मिला है,
जो आवेदन विभाग की साइट पर लंबित हैं, उनको तेजी के साथ प्रधानमंत्री आवास आवंटित कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास आवंटित होने के बाद लाभार्थियों को उनकी किस्त जारी कर दी जाएगी।
दो साल में पांच हजार से ज्यादा आवास आवंटित: परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के तहत गरीब पात्र परिवारों को आवास दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में दो साल के अंदर 5043 पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। जिसमें साल 2021-22 में 1500 प्रधानमंत्री आवास व साल 2020-21 में 3543 पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: जलवायु परिवर्तन, जंगलों पर अतिक्रमण, एंटीबायोटिक का अधिक प्रयोग कोविड के प्रमुख कारक