अमरोहा: अनियंत्रित ट्रक ने कार में मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत
शादी में शामिल होकर लौट रहा था परिवार
सैदनगली, अमृत विचार। शादी में शामिल होकर घर लौट रहे कार सवारों को सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से कार सवार शिक्षिका मां और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षिका की बेटी व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए हसनपुर नगर की सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम को भेजा दिया। मृतका के पति की तहरीर पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव सब्दलपुर शर्की निवासी सीमा चौधरी कंपोजिट विद्यालय सैदनगली में शिक्षिका के पद पर तैनात थी। वह परिवार के साथ सैदनगली में ही रह रही थीं। बुधवार रात दस बजे वह अपने भाई वीरेंद्र सिंह निवासी गांव राजपुर तथा अपने 15 वर्षीय बेटे सूर्यांश चौधरी, बेटी 10 वर्षीय विधि के साथ कार से हसनपुर शादी समारोह में शामिल होने आई थी। वह शादी समारोह में शामिल होकर 11 बजे घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार सैदनगली में आंबेडकर मूर्ति के पास पहुंची तो अचानक संभल की दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार सवार शिक्षिका 38 वर्षीय सीमा चौधरी तथा उनके 15 वर्षीय बेटे सूर्यांश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी मासूम बेटी विधि और उनका भाई वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हसनपुर की सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है। जबकि ट्रक का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें - अमरोहा: बरात चढ़ने के बाद बच्चों ने लूट लिया दूल्हे के नोटों का हार, जानिए मामला