अयोध्या में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  90 दुकानों का हुआ चालान.. 70 ई-रिक्शा पाये गये बाहरी

अयोध्या में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  90 दुकानों का हुआ चालान.. 70 ई-रिक्शा पाये गये बाहरी

अयोध्या , अमृत विचार। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामपथ व भक्तिपथ पर स्थिति दुकानों का पुलिस द्वारा आज सत्यापन किया गया व नियम के उल्लंघन करने वाले व्यवसाययों के खिलाफ चालान  किया गया। जिसमे थाना राम जन्मभूमि व अयोध्या कोतवाली क्षेत्र पुलिस ने संयुक्त रूप से रामपथ और भक्तिपथ पर यह अभियान चला कर फेरी वालों, दुकानों व रेवड़ी पटरी दुकानदारों सत्यापन किया। जो भी इस दौरान बाहरी पाए गए अथवा नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये गये उन दुकान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई हुई इसमें ठेला, दुकानदार, चंदन लगाने वाले, फोटो विक्रेता कपड़ा इत्यादि के दुकान लगाने वाले शामिल थे।

पुलिस से बिना सत्यापन कराये सभी यहां महीनों से अपना कारोबार कर रहे थे। राम जन्मभूमि थाना के अंतरगत आज 30 दुकानों व अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में 60 दुकानदारों का आज चालान किया गया। साथ ही 70 ई-रिक्शा चालकों का भी चालान किया गया। ये सभी ई–रिक्शा गैर जनपद के पाये गये जो बिना अनुमति के चल रहे थे। 

अयोध्या सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। साथ ही किसी भी दशा में यातायात बाधित न हो। आज से शुरू हुआ यह अभियान अब निरंतर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- DGP को बता देना ऐसा आदेश देंगे कि वह जीवन भर याद रखेंगे

ताजा समाचार