VIDEO: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बस में लगी आग...42 यात्री थे सवार
लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। जहां गोसाईगंज इलाके के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह चलती बस में आग लग गई थी। देखते ही देखते बस में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था। पूरी बस धू-धूकर जलने लगी थी।
वहीं आग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।बस में करीब 40 से 42 यात्री सवार थे। यह हादसा शहजादे पुर गांव के पास हुआ है।
पुर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 14, 2024
शहजादे पुर गांव के पास हुआ हादसा
दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी बस
टायर फटने के कारण आग की लपटों में तब्दील
ड्राइवर कंडक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा #Gangaganj #UttarPradesh #Accident pic.twitter.com/ZEO9y27Xtg
वहीं बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे के करीब गोसाईगंज के शहजादे खेड़ा के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक प्राइवेट डबल डेकर बस में आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बस का टायर फट गया था, जिसके कारण बस में आग लग गई थी। बस में करीब 40 से 42 सवारियां बैठी थी। बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी।
ये भी पढ़ें- Lucknow University: टैगोर लाइब्रेरी को लेकर फिर बवाल, NSUI ने किया प्रदर्शन