अलीगढ़: जहरीली हुई शहर की हवा, सांसों पर प्रदूषण का खतरा

अलीगढ़: जहरीली हुई शहर की हवा, सांसों पर प्रदूषण का खतरा

अलीगढ़, अमृत विचार: अलीगढ़ में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण ने शहर की हवा को जहरीला कर दिया है। AQI स्तर 40 पर होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। नगर निगम ने लोगों को मास्क पहनने की एडवाइजरी जारी करते हुए सड़कों पर स्मोक गन से पानी छिड़काव शुरू कर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश भी तेज कर दी है।

कई इलाकों में सांस लेने लायक नहीं है हवा
अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी के तहत 11 नवंबर को 10 स्थानों पर हवा की शुद्धता को नापने के लिए AQI मीटर लगाए गए थे। इन मीटरों की रीडिंग के बाद कई इलाकों का स्तर 400 पार तक पहुंच गया। इससे जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। नगर निगम की एडवाइजरी के मुताबिक शहर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंचने के कारण हवा सांस लेने लायक भी नहीं है।

12 नवंबर को भी अधिक रहा था प्रदूषण
प्रदूषण की रिपोर्ट आने के बाद नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अधिकारियों को तत्काल स्मॉक गन के जरिए छिड़काव कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद बुधवार से ही टीमें शहर में पानी का छिड़काव करने लगी हैं।

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर का प्रदूषण स्तर जानने के लिए नगर निगम की ओर से शहर के 10 चौराहों पर AQI मीटर लगाए गए हैं। जिसकी 11 नवंबर की रिपोर्ट बेहद खराब रही थी। वहीं 12 नवंबर को भी प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा रहा था। इसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत 10 प्रमुख चौराहों पर AQI लगे हैं। जिसके अनुसार 11 नवंबर को आगरा रोड पर 370.19, बारहद्वारी पर 330.22, कंपनी बाग पर 405.92, सेंटर प्वाइंट पर 303.45, कलेक्ट्रेट पर 320.51, दुबे के पड़ाव पर 182.35, एटा चुंगी पर 380.77, एएमयू पर 191.28, मसूदाबाद पर 344.41, रसलगंज पर AQI 358.21 रहा था।

वहीं 12 नवंबर को आगरा रोड पर 76.16, बारहद्वारी पर 338.82, कंपनी बाग पर 410.87, सेंटर पॉइंट पर 308.48, कलेक्ट्रेट पर 324.71, दुबे के पड़ाव पर 191.25, एटा चुंगी पर 390.17, एएमयू पर 195.08, मसूदाबाद पर 353.91  और रसलगंज पर AQI 364.41 आया था।

जानते हैं AQI के बारे में
Air Quality Index (AQI) यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक के जरिए इलाके की हवा का स्तर पता चलता है। नगर निगम ने शहर में जगह-जगह AQI मीटर लगाए हैं। AQI के अनुसार 100 के पार जाने पर ही हवा को खराब माना जाता है। 400 के ऊपर AQI जाना लोगों के लिए हानिकारक है।

इससे पता चलता है वायु का स्तर
0-50 -       बढ़िया 
51-100 -   मध्यम 
101-200 - खराब 
201-300 - हानिकारक 
301-400 - गंभीर 
401-500 - खतरनाक

प्रतिदिन देनी होगी रिपोर्ट
नगर आयुक्त विनोद कुमार ने वायु प्रदूषण स्तर खतरनाक होने पर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर के AQI मीटर की रिपोर्ट हर दिन तैयार की जाए। इन पर लगातार नजर रखी जाएगी। वहीं, शहर में छिड़काव और साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे ही वायु प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं लोगों से मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें- कौन है बरेली का इनामुल? जिसने रची थी आतंकी हमले की साजिश, अब जेल में रहेगा 10 साल