Bareilly: बी-फार्मा और बीटेक के 21 छात्रों का मुचलका पाबंद, हंगामा

Bareilly: बी-फार्मा और बीटेक के 21 छात्रों का मुचलका पाबंद, हंगामा

बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के बीफार्मा तृतीय, चतुर्थ और बीटेक तृतीय वर्ष के 21 छात्रों को मारपीट करने के मामले में थाना बारादरी पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में मुचलका पाबंद करने की रिपोर्ट अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को भेज दी।

मजिस्ट्रेट ने छात्रों को 50-50 हजार रुपये के व्यक्तिगत बांड और इतनी ही धनराशि के दो जमानतदारों को लाने का आदेश दिया और ऐसा नहीं करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसकी सूचना मिलने पर छात्र भड़क गए और बुधवार को विश्वविद्यालय में कुलसचिव और चीफ प्रॉक्टर का घेराव कर दो घंटे तक हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में बीफार्मा चतुर्थ और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच अक्टूबर के पहले सप्ताह में किसी बात पर मारपीट हो गई थी। उस समय प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत करा दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों पक्ष एक बार फिर परिसर के बाहर भिड़ गए थे। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी।

थाना बारादरी पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेने के बाद सभी 21 छात्रों को शांतिभंग की आशंका की वजह से पाबंद करने के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के पास रिपोर्ट भेज दी। अपर नगर मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर कहा है कि उनके कार्यालय में उपस्थित होकर बताए कि क्यों नहीं उन्हें छह माह के लिए पाबंद किया जाए और 50-50 हजार के दो निजी बांड एवं इतनी ही धनराशि के जमानतदार लिए जाएं।

मुचलका पाबंद होने पर दो घंटे तक कुलसचिव और चीफ प्रॉक्टर को घेरा
पुलिस कार्रवाई से नाराज छात्रों ने छात्र नेता गजेंद्र कुर्मी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार को कुलसचिव संजीव कुमार सिंह और चीफ प्राॅक्टर प्रो. एके सिंह का घेराव किया। छात्र करीब दो घंटे तक कुलसचिव कार्यालय में डटे रहे।

छात्रों का आरोप था कि बीफार्मा चतुर्थ वर्ष के आरोपी छात्रों को जानबूझकर बचाया जा रहा है, जबकि वे पहले भी कई हिंसक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। ये छात्र विश्वविद्यालय के कुछ शिक्षकों की शह पर जूनियर छात्रों का शोषण करने के साथ ही मारपीट भी करते हैं। छात्रों ने मांग की कि पुलिस प्रक्रिया निरस्त कराई जाए ताकि छात्रों का भविष्य दागदार होने से बच जाए। जो भी कार्रवाई करनी हो वह विश्वविद्यालय प्रशासन निष्पक्ष जांच कराकर करे। चीफ प्राॅक्टर के जांच कराकर पुलिस से सकारात्मक अपील करने का आश्वासन देने के बाद छात्र शांत हुए।

वहीं बीफार्मा तृतीय वर्ष के छात्र अवनेश ने चतुर्थ वर्ष के आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अंकित यादव, मुकेश यादव, करन, नीरज, विक्रांत सिंह, अनिकेत यादव, अभिषेक राय, उत्तम भारद्वाज, नरेंद्र कुमार, प्रशांत यादव, अर्जित यादव, वत्सल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बी-फार्मा और बीटेक के 21 छात्रों का मुचलका पाबंद, हंगामा

ताजा समाचार

बदायूं: पुल से कार गिरकर हुई थी तीन की मौत, दो एई व दो जेई पर रिपोर्ट, गूगल मैप के मैनेजर भी नपेंगे...
अयोध्या: चौधरी चरण सिंह घाट स्थित फील्ड हॉस्टल का होगा जीर्णोद्धार, सिंचाई विभाग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी 
हल्द्वानी: Anti-Romeo में पकड़े जा रहे नशेड़ियों का Medical खालसा या गुरुतेग बहादुर कॉलेज में नहीं कराया जाए
बाराबंकी: सड़क हादसों में वृद्ध समेत दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
काशीपुर: तमंचों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कानपुर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में दरोगा की पत्नी का ड्रामा, बोलीं- दरोगा के कई लड़कियों से संबंध, रुपये हड़पने का भी आरोप