दूसरे का प्लॉट दिखाकर कारोबारी से ठगे 16.78 लाख रुपये : रजिस्ट्रार कार्यालय से पता चली हकीकत
अमृत विचार, लखनऊ : गोसाईंगंज थाना अंतर्गत लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप अमेठी रहमतनगर गांव में जालसाजों ने दूसरे का प्लॉट दिखाकर लखीमपुर खीरी के कारोबारी से कई मदों में 16.78 लाख रुपये ठग लिए। रजिस्ट्री कराते वक्त जालसाजों की हकीकत सामने आ गई। इस पर कारोबारी ने जालसाजों से रुपये वापस मांगे तो वह धमकाने लगे। विरोध करने पर कारोबारी से मारपीट भी की गई। हालांकि, लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक, मूलरूप से लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकर्णनाथ निवासी कारोबारी विनोद कुमार लखनऊ में एक प्लॉट लेने के इच्छुक थे। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 20 दिसंबर 2023 को गोसाईगंज के कपेरा मदारपुर गांव निवासी प्रेम चंद्र जायसवाल से उनकी मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान प्रेम चंद्र ने उन्हें गोसाईगंज के अमेठी रहमत नगर स्थित 400 वर्गफीट का एक प्लॉट दिखाया। प्लॉट पसंद आने पर 26 लाख रुपये में जमीन का सौदा तय हुआ। इसके बाद पीड़ित ने कई मदों में आरोपित के खाते में कुल 16.78 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
रुपये लेने के बाद जालसाज रजिस्ट्री करने पर आनकानी करने लगा, इस पर कारोबारी को प्रेमचंद्र की नीयत पर शक होने लगा। जिसके बाद पीड़ित कारोबारी को रजिस्ट्रार कार्यालय से पता चला कि उक्त जमीन प्रेमचंद्र की नहीं है। आरोप है कि दूसरे का प्लॉट दिखाकर जालसाज ने उससे 16.78 लाख रुपये ठग लिए हैं। दबाव बनाने पर आरोपित ने उन्हें चार चेक दिए, जोकि बाउंस हो गए। रुपये वापस मांगने पर जालसाज जान से मारने की धमकी देने लगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामले की गहनता से जांच कर आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- चोरों का आंतक : इंस्पेक्टर के मकान से पिस्टल-कारतूस व गहने किए पार