बरेली: संजय गांधी कम्युनिटी हाल में लगी मास्टर ट्रेनर्स की क्लास

बरेली: संजय गांधी कम्युनिटी हाल में लगी मास्टर ट्रेनर्स की क्लास

बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनावों को लेकर अब विभागीय सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। ऐसे में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले प्रशासन तैयारियां पूरी कराने में जुटा है। नगर निकाय चुनाव का मतदान व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए मतदान व मतगणना कार्मिकों, माइक्रो आब्जर्वर, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य निर्वाचन कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसको लेकर सामान्य मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: जलवायु परिवर्तन, जंगलों पर अतिक्रमण, एंटीबायोटिक का अधिक प्रयोग कोविड के प्रमुख कारक

मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के लिए संजय गांधी कम्युनिटी हाल में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 ईवीएम मशीनों से मास्टर ट्रेनरों को मतदान की बारीकियों जैसे माक पोल, मतदान, ईवीएम, आदि की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर्स को यह प्रशिक्षण दो सत्रों में दिया गया।

पहले सत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को मतदान की बारीकियों को बताया गया। साथ ही बताया कि किस प्रकार से अन्य मतदान व मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण देना है। इस दौरान सीडीओ के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: आरक्षण पर आईं 158 आपत्तियां, निस्तारित कर शासन को भेजी

ताजा समाचार