अयोध्या, गोंडा  और बहराइच तक फोर लेन सड़क का होगा निर्माण, प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

अयोध्या, गोंडा  और बहराइच तक फोर लेन सड़क का होगा निर्माण, प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

अयोध्या , अमृत विचार। अयोध्या में पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक आज आयोजित की गई। जिसमे उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह व कमिश्नर गौरव दयाल की मौजूदगी में यह बैठक मंडलायुक्त सभागार में  आहूत हुई थी। इसमें 28 जनपदों के सभी सदस्य भी शामिल हुए व अयोध्या के विकास पर अहम् चर्चा हुई। अयोध्या से सटे हुए जिले गोंडा-बहराइच तक फोरलेन बनाने समेत अन्य जनपदों को विकसित करने पर खूब मंथन हुआ। 

पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा की अयोध्या मंडल मे यह आज दूसरी बैठक हो रही है। इसके पूर्व यह दो वर्ष पहले हुई थी। आज का मुख्य उदेश्य अयोध्या के विकास की समीक्षा व चल रहे कामों मे तेजी लाई जाय।

साथ ही अयोध्या का चौतरफा विकास भी किया जाए। जिसके अंतर्गत अयोध्या ,गोंडा और बहराइच तक फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा व अयोध्या की महत्वाकांक्षी योजना रिंग रोड को अति शीघ्र पूरा किया जाए इसका भी निर्देशन हुआ। इसके साथ ही पूर्वांचल के 28 जनपदों के विकास को लेकर भी अहम् चर्चा हुई। अयोध्या के सर्वांगीण विकास के साथ पूर्वांचल के सभी जिलों में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा पर्यटन वन विभाग व छुट्टा जानवरों की समस्या पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें- 

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले की सुनवाई आगामी 4 दिसंबर को सुनिश्चित
चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- महाकुंभ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर...
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : अवमानना याचिका पर बरेली के नगर आयुक्त को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश
Prayagraj News : सेवा मामलों में जनहित याचिकाएं सुनवाई योग्य नहीं
Lucknow News : लिव-इन-पार्टनर की बेरुखी बनी हत्या की वजह...जेल जाते समय हत्यारोपी ने कुबूल किया गुनाह
फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद CMO ने प्रतिक्षा हॉस्पिटल में की छापेमारी...लाइसेंस रद्द