सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी पर एक हफ्ते के लिए लगी रोक 

सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी पर एक हफ्ते के लिए लगी रोक 

लखनऊ, अमृत विचार। सहारा समूह के फाउंडर सुब्रत राय की गिरफ्तारी पर फिलहाल एक हफ्ते की रोक लगा दी गई है। सूत्रों के अनुसार इसको लेकर बिहार से जारी गैर जमानती वारंट पर सहारा समूह ने अपना बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि इस संदर्भ में कोर्ट ने अपने आज के आदेश पर आगे की कार्रवाई के लिए रोक लगा दी है।

बताते चलें कि लखनऊ में आज बिहार पुलिस नालंदा में दर्ज एक मामले को लेकर जारी किये गए नॉन बेलेबल वारंट की तामील कराने लखनऊ पहुंची थी। जिसके अनुसार उन्हें सुब्रत राय को गिरफ्तार कर कल नालंदा में पेश करना था। लेकिन लखनऊ के आवास पर सुब्रत राय के न मिलने से टीम खाली हाथ लौट गई।   

ये भी पढ़ें-लखनऊ में सुब्रत राय को गिरफ्तार करने पहुंची बिहार पुलिस खाली हाथ लौटी