हल्द्वानी: धार्मिक स्थलों को हेरिटेज शैली में संरक्षित कर पर्यटन स्थल बनाए जाने की मांग
.jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को शिविर कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनीं। इस अवसर पर पेयजल, सडक, पेंशन, आपदा, पर्यटन क्षेत्रों का जीर्णोद्धार, स्वास्थ्य, शिक्षा, भूमि पर कब्जा, वर्ग चार की भूमि को विनियमितीकरण आदि से जुड़ीं 62 शिकायतें दर्ज हुईं।
जनता दरबार में डॉ. डीएन भट्ट ने बताया कि देवगुरु बृहस्पतिदेव मंदिर पतलोट व भीड़ापानी के बीचोबीच स्थित है। इस क्षेत्र में तीर्थाटन व ट्रैकिंग की अपार संभावनाएं हैं। राजारानी किले अधौड़ा के खंडर ही अवशेष हैं इन्हें हेरिटेज शैली में संरक्षित कर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। इसी तरह हरीशताल एवं लोहाखाम ताल का भी जीर्णोद्धार कर पर्यटक केंद्र बना सकते हैं। इससे नए पर्यटन स्थल विकसित होंगे और स्थानीय लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। इस पर डीएम ने जिला पर्यटन अधिकारी को उक्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद आख्या देने को कहा।
राजकुमार निवासी हल्द्वानी बताया कि रेलवे फाटक से टनकपुर रोड गौलागेट शमशान घाट तक सड़क पर अतिक्रमण है। लोगों ने घरों के बाहर सीढ़ियां, कबाड की दुकानें लगा दी हैं इससे राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। इस पर डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को स्थलीय निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। नकायल गौलापार निवासियों ने कहा कि नकायल पुल निर्माण के लिए चार माह पूर्व निविदा होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस पर डीएम ने लोनिवि ईई को शीघ्र पुल निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए।
बिंदुखत्ता के पूर्व सैनिकों ने बताया कि घोडानाला में गंदेपानी के नाले में मगरमच्छ रहते हैं, कभी भी अनहोनी हो सकती है। मगरमच्छों से निजात दिलाने की मांग की। इस पर एसडीएम व वन विभाग को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई को कहा।
ककोड़ के ग्राम प्रधान डीकर सिंह मेवाड़ी ने बताया कि पीएमजीएसवाई के अंतर्गत स्यूड़ा, कौन्ता, पटरानी ककोड़, हरीशताल ल्वाड़डोबा मोटर मार्ग बीती चार सितंबर को अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को मंडी तक उपज पहुंचाने में कठिनाई हो रही है। मोटर मार्ग को सुचारू करने की मांग की। इस पर डीएम ने पीएमजीएसवाई ईई को उक्त मार्ग की मरम्मत के लिए आगणन बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम अशोक जोशी, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिडियाल, लोनिवि ईई अशोक चौधरी, जलसंस्थान ईई केएस बिष्ट आदि मौजूद थे।