हरदोई: नायब तहसीलदार समेत 15 के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट, पढ़िए क्या है ये बड़ा मामला

पूर्व प्रधान पुत्र विनोद सिंह की अर्ज़ी पर अदालत ने सुनाया अपना फैसला

हरदोई: नायब तहसीलदार समेत 15 के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट, पढ़िए क्या है ये बड़ा मामला

पिहानी/ हरदोई, अमृत विचार। वृक्षारोपण कार्यक्रम में रोपित किए गए हरे पेड़ों को जबरिया काटने के मामले में अदालत ने पूर्व प्रधान के पुत्र की अर्ज़ी पर प्रधान, प्रधान पति,नायब तहसीलदार चकबंदी, लेखपाल, लेखपाल चकबंदी और कानूनगो चकबंदी समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के दर्ज किए जाने से इलाके में खलबली मची हुई है।

बताया गया है कि ब्लाक की ग्राम पंचायत नरधिरा के पूर्व प्रधान विमलेश सिंह के पुत्र विनोद सिंह ने प्रधान संगीता राठौर, सचिव अनूप गुप्ता,सुनीत, विशाल बरे कानूनगो, अवधेश कुमार नायब तहसीलदार, मोहित चौधी चकबंदी लेखपाल, पंकज गुप्ता लेखपाल, प्रधान पति पुष्पेंद्र राठौर, सुनीत,जीतू, लालाराम,राकेश, रामबन्द,अकुल राठौर व मोहन लाल के खिलाफ धारा 156 (3) के तहत दायर की अर्ज़ी में कहा कि उसके  पिता विमलेश सिंह पूर्व प्रधान है। जिन्होंने 16 साल पहले अपने कार्यकाल में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा के पापुलर यूकेलिप्टिस के पेड़ों को सरकारी चकरोड व नाले के किनारे लगवाये गये थे। जिनकी संख्या 600 से ऊपर और कीमत लाखों में थी। 

उन कीमती पेड़ों को प्रधान संगीता राठौर, उसके पति  पुष्पेन्द राठौर ने सांठगांठ करते हुए सरकारी पेड़ों को कटवा लिया। जब इसकी सूचना तहसील में दी, तो राजनैतिक संरक्षण के चलते कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इस तरह से तहसील व वन महकमें के कर्मचारियों ने सरकारी माल के साथ लूटपाट कर डाली। साथ ही कहा गया था कि  प्रधान पति आपराधिक किस्म का है,उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री भी है। 

विनोद सिंह ने अदालत को आगे बताया था कि उसकी साजिशन हत्या भी करवायी जा सकती है। उसे बराबर जान से मारने व झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इस बारे में पुलिस को तहरीर दी। लेकिन उसकी तरफ से कार्रवाई नहीं हुई तो  उसके बाद डीएम और एसपी को भी को भी चिट्ठी भेजी गई फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें-प्रयागराज की इस बेटी को CM योगी ने दिया शादी से पहले SPECIAL GIFT , आज आएगी बारात